नई दिल्ली,27 दिसंबर। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 27 दिसंबर को सेंसेक्स 226 अंक की तेजी के साथ 78,699 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 63 अंक की तेजी रही, ये 23,813 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में तेजी और 20 में गिरावट रही। NSE सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा सेक्टर सबसे ज्यादा 1.30% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार रहा
- ICICI बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, HDFC बैंक और इंफोसिस ने बाजार को ऊपर चढ़ाया। जबकि, SBI, लार्सन एंड टुब्रो और TCS ने बाजार को नीचे खींचा।
- एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 1.80% की तेजी और कोरिया के कोस्पी में 1.02% की गिरावट रही। वहीं, चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.061% की तेजी के साथ बंद हुआ।
- NSE के डेटा के अनुसार, 26 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) की नेट सेल ₹2,376.67 करोड़ रुपए रही। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹3,336.16 करोड़ के शेयर खरीदे।
- 27 दिसंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.066% तेजी के साथ 43,325 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 0.041% की गिरावट के साथ 6,037 और नैस्डैक 0.054% गिरकर 20,020 के स्तर पर बंद हुआ।
इंडो फार्म इक्विपमेंट का IPO 31 दिसंबर को ओपन होगा इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 31 दिसंबर को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 2 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे। 7 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।