नई दिल्ली,25 दिसंबर। दिल्ली में नए संसद भवन के पास रेलवे भवन के सामने बुधवार दोपहर एक शख्स ने खुद को आग लगाकर सुसाइड की कोशिश की। घटना में युवक गंभीर झुलसा है।
दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के एक अधिकारी के मुताबिक दोपहर 3.35 कॉल आया था। इसमें युवक के आग लगाने की बात रही गई थी। हमने एक गाड़ी मौके पर भेजी थी।
अधिकारी ने बताया कि संसद की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने व्यक्ति को राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर बताई गई है।
जानकारी मिलने पर मौके पहुंची पुलिस को घटनास्थल से पेट्रोल, जला हुआ बैग और जूता मिला है। जिस जगह पर युवक ने खुद को आग लगाई, वहां बैरिकेडिंग की गई है। फिलहाल युवक की जानकारी सामने नहीं आई है।
दिसंबर 2023 में हुई थी संसद भवन में घुसपैठ की घटना
13 दिसंबर 2023 को संसद भवन में घुसपैठ की घटना हुई थी। इस मामले में मनोरंजन डी, नीलम आजाद, सागर शर्मा, अमोल शिंदे, ललित झा और महेश कुमावत को अरेस्ट किया गया था। UAPA यानी अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट के तहत नीलम और उसके 5 साथी अब तिहाड़ जेल में ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं।