मेलबर्न टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 जारी,ऑस्ट्रेलिया टीम में बदलाव

Date:

नई दिल्ली, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच कल (26 दिसंबर) से मेलबर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 5:00 बजे से शुरू होगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को इस मैच के लिए प्लेइंग-11 जारी कर दी है। टीम ने 2 बदलाव किए हैं। सैम कोंस्टास डेब्यू करेंगे, जबकि चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड खेलेंगे। वहीं, गाबा टेस्ट में चोटिल हुए ट्रैविस हेड फिट हो गए हैं। पिछले मैच में टीम इंडिया के परफॉर्मेंस को देखते हुए इस मैच में टीम प्लेइंग-11 में बिना बदलाव के उतर सकती है।

5 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पहला मैच भारत ने और दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। वहीं तीसरा मैच ड्रॉ रहा था।

बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की संभावना कम इस मैच में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की संभावना कम ही है। कप्तान रोहित शर्मा चौथे मैच में भी मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर सकते हैं। यशस्वी जायसवाल ओपनिंग ही करेंगे। उनका साथ केएल राहुल देंगे। शुभमन गिल नंबर-3, नंबर-4 पर विराट कोहली, नंबर-5 पर ऋषभ पंत और नंबर-6 रोहित होंगे। टीम मैनेजमेंट चाहे तो स्टेबल बैटर के तौर पर टॉप ऑर्डर में जायसवाल या गिल की जगह देवदत्त पडिक्कल को खिला सकता है। हालांकि, इसकी संभावना कम ही है।

जडेजा और नीतीश होंगे ऑलराउंडर भारत ने पिछले तीनों मैच में अलग-अलग स्पिन ऑलराउंडर खिलाए थे। पहले में वॉशिंगटन सुंदर, दूसरे में रविचंद्रन अश्विन और तीसरे में रवींद्र जडेजा। अब, पिछले मैच को देखते हुए जडेजा ही प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकते हैं। उन्होंने ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में 77 रन बनाए थे और मैच ड्रॉ कराने में अहम किरदार निभाया था। वहीं, दूसरे ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी होंगे, जो बैट से लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।

बुमराह, सिराज के साथ आकाश ही होंगे तीसरे पेसर तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी हर बार की तरह जसप्रीत बुमराह पर होगी। वह शानदार फॉर्म में हैं। पहले टेस्ट में उन्होंने 8 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई थी। वहीं तीसरे टेस्ट में उन्होंने कुल 9 विकेट लिए थे। उनका साथ देने के लिए टीम में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप होंगे। आकाश दीप तीसरे मैच में गेंद और बल्ले से प्रभावी रहे थे। ऐसे में उन्हें एक और मौका मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग-11 में दो बदलाव मेलबर्न मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में ओपनर नाथन मैकस्वीनी की जगह सैम कोंस्टास डेब्यू करेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोट की वजह से बचे हुए दो मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग-11 में जगह मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

राष्ट्रपति मर्मू ने ओडिशा, मिजोरम, केरल, बिहार और मणिपुर के लिए नए गवर्नरों की नियुक्ति की

नई दिल्ली,25 दिसंबर। राष्ट्रपति द्रौपदी मर्मू ने मंगलवार को ओडिशा...

सावधान भारत! IMF से मदद मांगने वाला बांग्लादेश इन क्षेत्रों में भारत को पीछे छोड़ सकता है

नई दिल्ली,25 दिसंबर। हाल के वर्षों में बांग्लादेश को अंतरराष्ट्रीय...

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की, 46 की मौत

पाकिस्तान ,25 दिसंबर। पाकिस्तान ने मंगलवार देर रात अफगानिस्तान...