सेंसेक्स 900 अंक गिरकर 79,300 पर आया

Date:

नई दिल्ली,19 दिसंबर। शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (19 दिसंबर) को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 900 अंकों की गिरावट के साथ 79,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 200 अंक से ज्यादा की गिरावट है, ये 24,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बैंक, मेटल और IT शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है। निफ्टी बैंक, मेटल और IT सभी इंडेक्स 1% से ज्यादा नीचे है। हालांकि, फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स में आधा फीसदी की तेजी है।

अमेरिका के नैस्डैक में 3.56% की गिरावट रही

  • एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.96%, कोरिया के कोस्पी में 1.46% की गिरावट है। वहीं, चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.70% नीचे कारोबार कर रहा है।
  • NSE के डेटा के अनुसार, 18 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) की नेट सेल ₹1,316.81 करोड़ रुपए रही। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹4,084.08 करोड़ के शेयर्स खरीदे।
  • 18 दिसंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 2.58% गिरकर 42,326 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 2.95% की गिरावट के साथ 5,872 और नैस्डैक 3.56% नीचे 19,392 के स्तर पर बंद हुआ।

अमेरिका ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट (0.25%) की कटौती की है। अब ब्याज दर 4.25% से 4.50% के बीच रहेंगी। इस साल ये तीसरा मौका है जब फेड ने ब्याज दरों में कटौती की है। इससे पहले 18 सितंबर और 8 नंबर को फेड ने इंटरेस्ट रेट्स में 25 (0.25%) और 50 बेसिस पॉइंट्स (0.50%) की कटौती की थी।

सितंबर की कटौती करीब 4 साल बाद की गई थी। फेड ने मार्च 2020 बाद सितंबर 2024 में इंटरेस्ट रेट्स में कटौती की थी। इन्फ्लेशन पर काबू पाने के लिए अमेरिका के सेंट्रल बैंक ने मार्च 2022 से जुलाई 2023 के बीच 11 बार ब्याज दरों में इजाफा किया था।

आज 5 कंपनियों के IPO ओपन हो रहे शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए आज 5 कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन होंगे। इसमें ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड, DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, ममता मशीनरी लिमिटेड, सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड और कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अल्लू अर्जुन को कांग्रेस विधायक की चेतावनी

तेलंगाना के कांग्रेस विधायक भूपति रेड्डी ने पुष्पा-2 की...

अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती

नई दिल्ली,25 दिसंबर।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज...

रोहित शर्मा बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं

नई दिल्ली,भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट में यशस्वी...

मेलबर्न टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 जारी,ऑस्ट्रेलिया टीम में बदलाव

नई दिल्ली, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर...