सेंसेक्स 1000 अंक नीचे 80,700 पर कारोबार कर रहा

Date:

नई दिल्ली,17 दिसंबर। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज मंगलवार (16 दिसंबर) को सेंसेक्स में करीब 1000 अंकों की गिरावट है। ये 80,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 300 अंक की गिरावट के साथ 24,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बैंक, ऑटो, मेटल और IT शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है। NSE का निफ्टी बैंक इंडेक्स करीब 1% नीचे है। ऑटो, IT और FMCG इंडेक्स करीब 0.50% नीचे हैं। वहीं निफ्टी मीडिया और रियल्टी इंडेक्स करीब 1% ऊपर है।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.16% की तेजी और कोरिया के कोस्पी में 0.90% की गिरावट है। चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.44% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
  • NSE के डेटा के अनुसार, 16 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) की नेट सेल ₹278.70 करोड़ रुपए रही। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) की नेट सेल ₹234.25 करोड़ की रही।
  • 16 दिसंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.032% गिरकर 43,754 पर बंद हुआ। S&P 500 0.38% की तेजी के बाद 6,074 पर और नैस्डैक 1.24% ऊपर 20,173 के स्तर पर बंद हुआ।

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के IPO का आखिरी दिन डायमंड और ज्वैलरी को सर्टिफिकेट देने वाली कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के IPO के लिए आज बोली लगाने का आखिरी दिन है। पिछले दो कारोबारी दिन में यह IPO टोटल 77% सब्सक्राइब हुआ। 20 दिसंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

आय फाइनेंस लिमिटेड ने IPO लाने के लिए DRHP फाइल किया

नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी आय फाइनेंस लिमिटेड ने IPO लाने के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है। कंपनी IPO के जरिए 1,450 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। आय फाइनेंस लिमिटेड सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSMEs) कंपनियों को लोन उपलब्ध कराती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अल्लू अर्जुन को कांग्रेस विधायक की चेतावनी

तेलंगाना के कांग्रेस विधायक भूपति रेड्डी ने पुष्पा-2 की...

अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती

नई दिल्ली,25 दिसंबर।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज...

रोहित शर्मा बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं

नई दिल्ली,भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट में यशस्वी...

मेलबर्न टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 जारी,ऑस्ट्रेलिया टीम में बदलाव

नई दिल्ली, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर...