पटना,15 दिसंबर। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह मेरी समझ से परे है कि राहुल गांधी उस पार्टी के नेता हैं जो आजादी के बाद अधिकांश समय तक सत्ता में रही है और अब वे इस तरह के बयान और वादे कर रहे हैं।
चिराग ने सवाल उठाते हुए कहा, “आप इतने सालों तक सत्ता में थे, तब आप कर क्या रहे थे? आज से दस साल पहले भी तो आपकी सरकार थी। उस समय आप जातीय जनगणना क्यों नहीं करवा पाए?” उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष में जाकर उनकी भाषा बदल जाती है। सत्ता में रहते हुए उनके परिवार ने सत्ता के सुख भोगने के अलावा कभी कोई ठोस काम नहीं किया।
“वन नेशन-वन इलेक्शन” पर चिराग पासवान की प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने “वन नेशन-वन इलेक्शन” को देश के लिए बेहद जरूरी कदम बताया। उन्होंने कहा कि हर दूसरे-तीसरे महीने किसी न किसी राज्य में चुनाव होने के कारण राज्य के काम रुक जाते हैं। इससे न केवल राज्य का नुकसान होता है, बल्कि पूरे देश पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
चिराग ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास और एनडीए के सभी दल मजबूती से समर्थन देते हैं। यह पहल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और विकास कार्यों को गति देने के लिए बेहद जरूरी है। अगले पांच साल तक बिना किसी चुनावी बाधा के संघीय ढांचे के तहत केंद्र और राज्यों की योजनाओं को लागू करना ही इस कदम का उद्देश्य है।”
कांग्रेस के विरोध पर साधा निशाना
कांग्रेस के विरोध को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी नई सोच लेकर आते हैं, कांग्रेस उसका विरोध करती है। उन्होंने इसे विकास विरोधी मानसिकता करार देते हुए कहा कि कांग्रेस के पास आज देशहित के मुद्दों पर ठोस रणनीति नहीं है, इसलिए वे हर सुधारात्मक कदम का विरोध करते हैं।