नई दिल्ली ।15 दिसंबर 24।धर्म रक्षा समिति द्वारा बारहवाँ और जहाँगीर पुरी मे पहला माँ भवानी शस्त्र धारण कार्यक्रम का आयोजन शशीश भदौरिया, रामफल सिंघल (सांसद प्रतिनिधि, मनोज तिवारी) पंडित दिनेश चन्द्र शर्मा उमेश जायसवाल राम गोपाल शर्मा, विजय जी के सामूहिक प्रयासों से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन डी-ब्लॉक 1400-1500 वाली चौड़ी गली के कुए वाले मंदिर में शाम 7:30 पर शुरू हुआ जिसकी रूप रेखा इस प्रकार रही।
शशीश भदौरिया द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया
धर्म रक्षा समिति के संरक्षक विनोद नागर जी ने बौद्धिक वक्तव्य के माध्यम से बताया देश के विभिन्न हिस्सों में हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचार, बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार चिंता व्यक्त की सनातन धर्म की खूबियों को बताया और बताया की आज क्यू हिन्दू समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है।
पंडित दिनेश चन्द्र शर्मा जी ने सनातन धर्म की गुरुकुल व्यवस्था के बारे मे बताया कि शास्त्र के अध्ययन से समाज में संस्कार आता है और परिवार और स्वयं की रक्षा के लिए शशक्त होने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया
पंडित सुधीर पाण्डेय जी ने हनुमान चालीसा का पाठ और आरती की सभी लोगों ने उनके साथ मिलकर हनुमान चालीसा पाठ और आरती की
आरती के उपरांत शस्त्र गृहण कार्यक्रम आरंभ हुआ
मंदिर के पुजारी ने सभी शस्त्र धारकों का तिलक लगाकर स्वागत किया
रामफल सिंघल जी (सांसद प्रतिनिधि मनोज तिवारी) ने सभी शस्त्र धारकों को मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया
पंडित दिनेश चन्द्र शर्मा जी ने सभी शस्त्र धारकों को अंग वस्त्र द्वारा सभी शस्त्र धारकों का स्वागत किया
विनोद नागर जी संगठन मंत्री गुर्जर महासभा, प्रवक्ता एव कोषाध्यक्ष ,राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी, संरक्षक यादव समाज समिति
द्वारा 1-20 संख्या तक शस्त्र धारण करवाए
दीपक वशिष्ठ जी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू महासभा
द्वारा 21-30 संख्या तक शस्त्र धारण करवाए
आत्म रक्षा और धर्म रक्षार्थ शस्त्र धरण करने वाले शस्त्र धारक:-
श्रीमती सपना/राकेश
श्रीमती दमयंती सिंह भदौरिया,
श्रीमती ज्योतीसिंह/ उमेश सिंह,
श्रीमती सुनीता यादव/देशराज यादव
श्रीमती गुड्डी देवी
श्रीमती रुचि शुक्ला/ लवकुश शुक्ला
श्रीमती मीनू सिंह/ आशीष सिंह चौहान
श्री राम गोपाल शर्मा भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकन्दपुर वार्ड
श्री शैलेंद्र चौहान ,
श्री ब्रिज किशोर सिंह,
श्री श्याम सुंदर गोयल,
श्री अनिल कुमार
श्री सुनील कुमार
श्री सुरेन्द्र कुमार
श्री उमेश जयसवाल
श्री केहर सिंह
श्री उमेश कुशवाहा
श्री हरेन्द्र शर्मा
श्री रमेश कुमार
पंडित दिनेश चन्द्र शर्मा
पंडित सुधीर पाण्डेय जी
श्री विजय
श्री ललित कुमार
श्री संतोष कुमार जयसवाल
श्री संतोष कुमार
श्री संदीप कुमार
श्री प्रवीण कुमार
श्री दीपक कुमार
श्री दिनेश कुमार
श्री शंभू सिंह
श्री नरेंद्र मनराल
श्री विशाल पवार
भविष्य में भी यह कार्यक्रम पूरे उत्साह से आगे बढ़ेगा ऐसी ईश्वरीय अनुकंपा है जिसकी सूचना आपको प्रेषित की जाती रहेगी
कार्यक्रम की कुछ झलकियां प्रेषित हैं