वीमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग शुरू, ईस्ट और साउथ दिल्ली में हुई भिड़ंत,

Date:

नई दिल्ली. वीमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग (Womens Delhi Premier League 2024) की शुरुआत हो चुकी है. पहला मैच ईस्ट दिल्ली राइडर्स और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में ईस्ट दिल्ली ने 11 रन से शानदार जीत दर्ज की. ईस्ट दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ईस्ट दिल्ली की ओर से कप्तान प्रिया पुनिया और प्रतिका रावल पहले बैटिंग करने के लिए उतरी. प्रिया जल्दी आउट हो गई. उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए. वहीं, प्रतिका ने 41 रन की शानदार पारी खेली.ईस्ट दिल्ली की ओर से प्रतिका ने शानदार 41 रन की पारी खेली. उन्हें’ प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से भी नवाजा गया.

प्रतिका ने 41 रन की शानदार पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. तीसरे नंबर पर आई सांची ने 20 रन बनाए. इसके अलावा मधु धामा ने भी 15 रन की पारी खेली.इस तरह ईस्ट दिल्ली ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए.

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से ओपनिंग करने उतरी निशिका सिंह ने 6 रन बनाए. उनके साथ आई कप्तान स्वेता सेहरावत ने 25 रन की पारी खेली. इसके अलावा रिया ने 32, तनिषा ने 21 गेंदों में 13 और मेधावी ने 11 गेंदों में 12 रन बनाए. ईस्ट दिल्ली की ओर से शानदार बॉलिंग करते हुए मधु ने 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं सांची ने भी 2 विकेट लिए. इस तरह चेज करते हुए साउथ की टीम 20 ओवर में 103 रन ही बना सकी. इस तरह उन्हें पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का IPO 13 नवंबर से ओपन होगा

नई दिल्ली,जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर,...

जेलेंस्की के कॉल को ट्रंप ने स्पीकर पर डाला! साथ बैठे थे एलन मस्क, 7 मिनट के कॉल में क्या हुआ?

नई दिल्ली,9 नवम्बर। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और...

महीने भर बाद PM मोदी ने रतन टाटा को लेकर लिखी एक-एक बात, ‘आपको भूल नहीं पाएंगे…’

नई दिल्ली,9 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपति रतन टाटा...