सांसद मनोज तिवारी ने अवैध घुसपैठियों का मुद्दा सदन में उठाया

Date:

नई दिल्ली।12 दिसंबर 24। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली और देश में निरंतर बढ़ रही रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या उनकी बढ़ती सक्रियता का मामला संसद के पटल पर रखा है और अवैध घुसपैठियों की सहायता करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की है उन्होंने नियम 377 के तहत मामला उठाते हुए सदन को बताया की किस तरह रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए बड़ी संख्या में दिल्ली में अवैध घुसपैठ कर आम आदमी के बीच अपनी घुसपैठ को बढ़ा रहे हैं

सांसद मनोज तिवारी ने सदन का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के कुछ अधिकारी और विधायक अवैध घुसपैठियों के वोटर आईडी कार्ड बैंक खाता आधार कार्ड जैसे वैध दस्तावेज बनाने में मैं मदद कर रहे हैं इसके अलावा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करवाने में भी दिल्ली सरकार के विधायकों का नाम चर्चा में निरंतर आता रहा है उन्होंने कहा कि पूरे देश में बीमारी की तरह फैल रहे अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए राष्ट्र की सुरक्षा के लिए निरंतर चुनौतियां खड़ी कर रहे हैं

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे से लेकर दिल्ली वासियों के संसाधनों पर भारी बोझ बन रहे इन अवैध घुसपैठियों के बच्चे दिल्ली के आम जन के बच्चों के साथ दिल्ली सरकार के विद्यालयों में पढ़ाई कर सरकारी नौकरी और प्रतिष्ठानों में घुसपैठ करने की बड़ी साजिश कर रहे हैं उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध घुसपैठियों का आम आदमी के बीच रहना एक गंभीर खतरे का संकेत है इसलिए इनकी पहचान कर पहले डिटेंशन सेंटर और फिर उनके देश वापस भेजा जाए और यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई बढ़ाएगा अमेरिका

नई दिल्ली,26 दिसंबर। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार...

महाराष्ट्र में कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारी ने ₹21 करोड़ का घोटाला किया

नई दिल्ली,26 दिसंबर। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक...

आतिशी बोलीं-अजय माकन पर 24 घंटे में कार्रवाई करे कांग्रेस

नई दिल्ली,26 दिसंबर। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम...

आज सोने-चांदी के दाम में तेजी

नई दिल्ली,26 दिसंबर। सोने-चांदी के दाम में आज यानी...