नई दिल्ली,2सितम्ब। दिल्ली के दिल “कांस्टीट्यूशन क्लब” में डा.संजय कुमार अग्रवाल (संस्थापक “द लर्निंग मोमेंट”) की अगुवाई में “द लर्निंग मोमेंट” अवार्डस का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी-2 हस्तियों ने शिरकत की । इस कड़ी मे बीकानेरवाला के मालिक श्री नवरत्न अग्रवाल , अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स के चेयरमैन श्री रमेश अग्रवाल एवं सकरनी ग्रुप के चेयरमैन श्री अशोक गुप्ता आदि महानुभावों ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की। प्रवीण श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथियों एवं अन्य उपस्थित माननीय आगंतुकों से विशेष रूप से मुलाकात। इसी दौरान डा.संजय कुमार अग्रवाल ने प्रवीण श्रीवास्तव को “द लर्निंग मोमेंट” अवॉर्ड्स से नवाजा। इस अवसर पर “फ्रेंचाइजी बताओ” के संस्थापक आशीष अग्रवाल भी मौजूद रहे।
इससे पहले डा.आसिफ इकबाल (प्रेसीडेंट “इंडियन इकोनॉमिक ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन”) की अगुवाई में “आई.ई.टी.ओ” (बिजनेस इंपैक्ट 2024)अवॉर्ड्स का आयोजन नई दिल्ली के निर्यात भवन में हुआ।जिसमें कई देशों के राजदूतों ने हिस्सा लिया। इस कड़ी में मुख्य रूप अफ्रीकी मुल्क के राजदूत ने प्रवीण श्रीवास्तव को “आई.ई.टी.ओ” बिजनेस इंपैक्ट अवॉर्ड्स 2024″ से सम्मानित किया। इस मौके पर दिल्ली के इनकम टैक्स कमिश्नर श्री त्रिपाठी , बीजेपी से प्रदीप राठौर और अन्य सम्मानित महानुभाव उपस्थित रहे।