महाराष्ट्र ,28 नवम्बर। महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन कब होगा? अगला सीएम कौन होगा? इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, एक तस्वीर ने महाराष्ट्र की अगली सरकार की रूपरेखा के बारे में बता दी है. कहते हैं न कि एक तस्वीर 10 हजार शब्दों के बराबर होती है. कई दफा तो एक अदद तस्वीर पूरी हजारों शब्दों की बातों पर भारी पड़ जाती है. कुछ ऐसी ही ये तस्वीर है. यह तस्वीर गुरुवार रात की है. इस तस्वीर को खुद भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है.
गुरुवार रात में अमित शाह के साथ महायुती के तीनों बड़े नेताओं की अहम बैठक हुई. ये तीनों नेता इस अहम बैठक के लिए मुंबई से दिल्ली आए थे और करीब दो घंटे की मीटिंग के बाद आधी रात में ही ये तीनों मुंबई लौट आए. महाराष्ट्र में मौजूदा वक्त में एकनाथ शिंदे कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं. उनके मुख्यमंत्री रहते महायुती ने राज्य में जबर्दस्त जीत हासिल की है. लेकिन, भाजपा बेहद ताकतवर होकर उभरी है. 288 सदस्यीय विधानसभा में केवल उसके पास 132 विधायक हैं.
इस तस्वीर में गृह मंत्री अमित शाह देवेंद्र फडणवीस को गुलदस्ता थमा रहे हैं. उनके साथ दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे हैं. देवेंद्र फडणवीस और गृह मंत्री के चेहरे पर मुस्कुराहट है वहीं शिंदे का चेहरा उदास दिख रहा है. इस एक तस्वीर ने स्पष्ट कर दी है कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सीएम की कुर्सी संभालने वाले हैं.
हालांकि एकनाथ शिंदे ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह भाजपा के सीएम को पूरा समर्थन देंगे. तभी साफ हो गया था कि वह सीएम पद से रेस से अलग हो गए हैं. लेकिन, सीएम की कुर्सी छोड़ने के बदले एकनाथ शिंदे बड़ी डिमांड कर रहे हैं. सूत्रों के कहना है कि उन्होंने अमित शाह के साथ मुलाकात में गृह मंत्रालय और शहर विकास मंत्रालय के साथ कुल 12 विभागों की मांग की है.