जुलूस में मशालों को रखते समय भड़की आग, 50 से ज्यादा लोग झुलसे

Date:

नई दिल्ली,29 नवम्बर। शहर में गुरुवार देर रात एक मशाल जुलूस के दौरान आग लगने से 50 से ज़्यादा लोग झुलस गए। यह हादसा घंटाघर चौक पर मशाल जुलूस के समापन के दौरान हुआ। कुछ मशालें उल्टी हो जाने से आग भड़क गई और आसपास खड़े लोग इसकी चपेट में आ गए। इस जुलूस आतंकवाद के खिलाफ किया था। भाजपा नेता इस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। दरअसल, घंटाघर चौक पर देर रात जुलूस के समापन के वक्त मशालें रखते समय कुछ मशालें उल्टी हो गईं, जिससे आग तेजी से फैल गई। इस आग ने 50 से अधिक लोगों को झुलस दिया। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मशालों में लकड़ी का बुरादा और कपूर का चूरा था, जिससे आग और तेज़ी से फैली।

ज़्यादातर लोगों के चेहरे और हाथ झुलसे हैं। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। लगभग 30 लोगों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से 12 को भर्ती कर लिया गया जबकि बाकियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंच गए और घायलों का हाल जाना।

पुलिस अधिकारी का कहना

एसपी मनोज राय ने बताया कि मशालों में बुरादा और तेल था। मशाल उल्टी होने से यह ज्वलनशील पदार्थ आग पकड़ ली और आसपास की मशालें भी भड़क गईं। जिससे वहां खड़े लोग झुलस गए। इस जुलूस का आयोजन राष्ट्र भक्त वीर युवा मंच ने किया था। यह जुलूस आतंकवाद के खिलाफ युवा जनमत संग्रह के लिए निकाला गया था। कार्यक्रम के लिए एक हजार मशालें ली गई थी, जिनमें से 200 को जलाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सेंसेक्स 226 अंक की तेजी के साथ 78,699 पर बंद

नई दिल्ली,27 दिसंबर। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज...

सोनू सूद बोले- एक्शन में बेंचमार्क साबित होगी ‘फतेह

नई दिल्ली,27 दिसंबर। एक्टर सोनू सूद अपकमिंग फिल्म फतेह...

इजराइली बमबारी में WHO चीफ ट्रेडोस बचे

नई दिल्ली,27 दिसंबर। यमन की राजधानी सना में एयरपोर्ट...