भोपाल,28 नवम्बर।. मध्य प्रदेश को यूके से 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन मोहन यादव ने कहा कि ये खुशी की बात है कि विदेशी निवेशक प्रदेश में निवेश करने में रुचि दिखा रहे हैं. बता दें, मुख्यमंत्री यादव तीन दिवसीय यूके दौरे के बाद 29 नवंबर को जर्मनी दौरे पर रहेंगे. इस दौरे के दौरान वे म्यूनिख और स्टटगार्ट में कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे बवेरिया राज्य सरकार के नेताओं और म्यूनिख में काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया से चर्चा करेंगे. इस बीच वे बेयरलोचर ग्रुप के लंच में शामिल होंगे. सीएम यादव ‘इंवेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटी इन मध्य प्रदेश’ में उद्योगपतियों-निवेशकों से बातचीत करेंगे. इस कार्यक्रम में काउंसलिंग जनरल ऑफ इंडिया, सीआईआई और इन्वेस्टर इंडिया, इंडो जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. सीएम यादव 80 प्रतिनिधियों से निवेश पर बात करेंगे.
सीएम यादव इंटरेक्टिव सेशन के बाद उद्योग प्रतिनिधियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे. दौरे के दौरान वे फ्रेंड्स ऑफ एमपी के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे. इस कार्यक्रम में 100 प्रतिनिधि शामिल होंगे. वे काउंसलिंग जनरल ऑफ इंडिया के डिनर में भी शामिल होंगे. वे 29 नवंबर को स्टटगार्ट में एलएपीपी ग्रुप की फैक्ट्री का दौरा करेंगे. इस दौरान अधिकारियों से निवेश को लेकर भी चर्चा होगी. ‘इंवेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटी इन मध्य प्रदेश’ विषय पर सीएम यादव की निवेशकों के साथ राउंड टेबल मीटिंग भी होगी.
यह दौरा हमारे लिए महत्वपूर्ण- सीएम यादव
राउंड टेबल मीटिंग में 20 प्रतिनिधि शामिल होंगे. सीएम यादव स्टटगार्ट के स्टेट म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री की विजिट करेंगे. इस म्यूजियम में प्राचीन जीवाश्म और डायनासोर के अवशेषों का विशाल संग्रह है. इसके बाद वे फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना होंगे. निवेश को लेकर सीएम यादव ने कहा कि विदेश का यह दौरा हमारे लिए महत्वपूर्ण है. कई क्षेत्रों में निवेश आए हैं. आज के बदलते दौर में मध्य प्रदेश में कई संभावनाएं हैं. मुझे इस बात का संतोष है कि बड़े निवेशकों ने मध्य प्रदेश में रुचि दिखाई है. मेडिकल, एजुकेशन, इंडस्ट्री, माइनिंग, सर्विस, एग्रीकल्चर जैसे सेक्टरों में निवेशकों ने रुचि दिखाई है.