नई दिल्ली ।26 नवंबर 24 । अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदीप मित्तल (राष्ट्रीय चेयरमैन) के नेतृत्व में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिला और उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में 5 जनवरी 2025 को डॉ आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में होने जा रहे “अग्र अलंकरण सम्मान समारोह” (Maharaja Agrasen Global Icon Award) में आमंत्रित किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
उन्होंने अग्रवाल संगठन के कार्यों की बहुत सराहना की। उन्हें शॉल, पटका एवं पुष्प गुच्छ से उनका अभिनन्दन किया। गिरीश मित्तल (राष्ट्रीय महामंत्री) ने बताया कि सम्मान समारोह में देश एवं विदेश से प्रविष्ठियां प्राप्त हो रही और इसमें देश एवं विदेश लोग भाग लेने के लिए आ रहें है। प्रतिनिधि मंडल में राजीव कुमार (परम डेयरी), अजय गुप्ता (वरिष्ट उपाध्यक्ष), राम बाबू सिंघल (कोषाध्यक्ष), संत गोपाल गुप्ता (उपाध्यक्ष), पवन सिंघल (उपाध्यक्ष), जितेंद्र कुमार सिंघल (उपाध्यक्ष), राजेश गुप्ता (प्रचार मंत्री), शिखा गर्ग (महिला महामंत्री), विजय गुप्ता (संगठन मंत्री) शामिल थे।