इजराइल ,25 नवम्बर। इजराइल और लेबनान के हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम की खबरों के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 250 से ज्यादा मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया। ये 7 अक्टूबर 2023 के बाद से 13 माह में अब तक का सबसे बड़ा हमला है।
इतना ही नहीं हिजबुल्लाह ने पहली बार इजराइली राजधानी तेल अवीव में इजराइली खुफिया ठिकानों को भी निशाना बनाया। इजराइली पुलिस के मुताबिक तेल अवीव के पूर्वी हिस्से पेटा टिकवा में हमले हुए हैं। इसमें कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हिजबुल्लाह की तरफ से कहा गया है कि उसने तेल अवीव और आसपास के दो सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें लॉन्च की थीं।
दरअसल, हिजबुल्लाह का यह हमला लेबनान की राजधानी बेरूत में पिछले एक सप्ताह से जारी इजराइली हमलों का जवाब है। इन हमलों में हिजबुल्लाह के प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ सहित 63 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। शनिवार को बेरूत में हुए इजराइली हमले में 29 लेबनानी मारे गए और 65 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
हिजबुल्लाह के हमलों से इजराइली टैंकों को पीछे हटना पड़ा हिजबुल्लाह का हमला इतना भयानक था कि इजराइली टैंकों और सैनिकों दक्षिणी लेबनान के अल-बयादा क्षेत्र में एक रणनीतिक पहाड़ी से पीछे हटने को मजबूर होना पड़ा। हिजबुल्लाह ने कई टैंक रोधी मिसाइलों से भी हमला किया था।
हिजबुल्लाह ने हाइफा शहर के पास इजराइली मिलिट्री बेस को भी निशाना बनाया। हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने हाइफा के उत्तर में स्थित ज्वलुन मिलिट्री इंडस्ट्रीज बेस को भी मिसाइल से निशाना बनाया गया।
हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने पहली बार दक्षिणी इजराइल में अशदोद नौसैनिक बेस पर ड्रोन के जरिए हमला किया। ईरान ने भी इजराइल पर हमले की धमकी दी है।
इजराइल सरकार की ओर से रविवार को हिजबुल्लाह के हमलों में मारे गए लोगों की संख्या और नुकसान की जानकारी नहीं दी गई है।