नई दिल्ली,22 नवम्बर।महाराष्ट्र चुनाव से पहले हुए कैश कांड पर भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को 100 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा। तावड़े ने कहा कि भाजपा और मुझे बदनाम करने के लिए इन नेताओं ने झूठे आरोप लगाए। कहा कि मैंने 5 करोड़ रुपए जनता में बांटे।
भाजपा महासचिव ने कहा कि मैं इन नेताओं के साथ कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को नोटिस भेज रहा हूं, ये लोग जनता के बीच मुझसे माफी मांगें या कोर्ट कार्रवाई का सामना करें।
महाराष्ट्र में वोटिंग से एक दिन पहले 19 नवंबर को बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) ने तावड़े पर 5 करोड़ रुपए बांटने का आरोप लगाया था। BVA अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर और उनके बेटे क्षितिज 19 नवंबर विरार के होटल पहुंचे। यहां तावड़े नालासोपारा से भाजपा कैंडिडेट राजन नाइक और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे। BVA ने आरोप लगाया कि तावड़े 5 करोड़ रुपए लेकर होटल पहुंचे थे और यहां वोटर्स को पैसे बांटे जा रहे थे।
राहुल-खड़गे माफी मांगे या कोर्ट का सामना करें- तावड़े तावड़े ने कहा, “इन लोगों ने सिर्फ मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने के लिए ऐसा किया। इससे मुझे दुख पहुंचा है। मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से आता हूं।”
कैश कांड पर राहुल ने PM से सवाल किया था मामला सामने आने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने PM मोदी से सवाल किया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा था कि मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने टेम्पो में भेजा?
राहुल के पोस्ट का तावड़े ने जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि आप नालासोपारा आएं, होटल का सीसीटीवी फुटेज देखें। वहां हुई चुनाव आयोग की पूरी कार्यवाही देखें। यह साबित करें कि किस प्रकार से पैसा आया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विनोद तावड़े पर लगे ‘कैश फॉर वोट’ के आरोपों पर कहा था, ‘मोदी जी महाराष्ट्र को मनी पवार और मसल पवार से सेफ बनाना चाहते हैं। एक तरफ राज्य के पूर्व गृहमंत्री पर जानलेवा हमला होता है, दूसरी और भाजपा के वरिष्ठ नेता 5 करोड़ कैश के साथ रंगे हाथों पकड़े जाते हैं।