सेंसेक्स में 1,000 अंक से ज्यादा की तेजी

Date:

नई दिल्ली,19 नवम्बर। शेयर बाजार में आज यानी 19 नवंबर को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 1,000 अंक (1.30%) से ज्यादा की बढ़त के साथ 78,350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 300 अंक (1.29%) से ज्यादा की तेजी है, ये 23,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में बढ़त और सिर्फ 3 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज ऑटो, एनर्जी और IT शेयर्स में ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। M&M और टाटा मोटर्स के शेयर्स में 2% से ज्यादा की तेजी है।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.69% की बढ़त है। वहीं कोरिया के कोस्पी में 0.32% की तेजी और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.39% की गिरावट देखने को मिल रही है।
  • 18 नवंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.13% गिरकर 43,389 पर बंद हुआ। वहीं S&P 500 0.39% बढ़कर 5,893 पर और नैस्डैक 0.60% बढ़कर 18,791 पर बंद हुआ।
  • NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 18 नवंबर को ₹1,403 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹2,330 करोड़ के शेयर खरीदे।

मामा अर्थ का शेयर 11% टूटा मामा अर्थ की पेरेंट कंपनी ‘होसाना कंज्यूमर’ के शेयर में आज बड़ी तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर 11% गिरकर 263 रुपए पर आ गया है। इससे पहले कल भी कंपनी के शेयर में 20% की गिरावट देखने को मिली थी।

दरअसल कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी किए। जुलाई-सितंबर की अवधि में, होनासा कंज्यूमर को 19 करोड़ रुपए का घाटा हुआ, जबकि एक साल पहले की अवधि में कंपनी को 29 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

ओवैसी के नेता का विवादित बयान: ‘कांवड़ वाले शराब और चिलम लेकर मस्त रहते हैं’

नई दिल्ली,19 नवम्बर। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के...

अमित शाह का बयान: महाराष्ट्र की सियासत में नए संकेत?

नई दिल्ली,19 नवम्बर। महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार...