नई दिल्ली- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मैथ्यू वेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 8 महीने पहले इस साल मार्च में उन्होंने शेफील्ड शील्ड का फाइनल खेलने के बाद फर्स्ट क्लास यानी रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।
मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच इस साल टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेला था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह कोचिंग करियर की शुरुआत करेंगे। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है। वह विकेटकीपिंग और फील्डिंग कोच की भूमिका निभाएंगे।
वेड ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत में अपने संन्यास की घोषणा की।
ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेले वेड ने 13 साल के करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 टेस्ट मैच, 97 वन-डे और 92 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
वेड घरेलू टीम को दे चुके हैं कोचिंग वेड तस्मानियाई युवा और दूसरी XI टीमों को कोचिंग दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम के हाई परफॉरमेंस और कार्यकारी महाप्रबंधक बेन ओलिवर ने मैथ्यू वेड को उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बधाई देते हुए कहा कि हम कोचिंग में मैथ्यू का अनुभव उठाने के लिए उत्सुक हैं।
2021 से टेस्ट और वनडे टीम में नहीं मिली जगह 36 साल के मैथ्यू वेड ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। 2021 से विकेटकीपर बल्लेबाज वेड को वनडे और टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला। वह 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो में शामिल थे। पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शाहीन अफरीदी के खिलाफ तीन छक्के मारकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचाया था।