नई दिल्ली- विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल आज साल 2016 की चैंपियन वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
दोनों टीमों के बीच तीसरी बार सेमीफाइनल खेला जाएगा। इससे पहले 2010 और 2016 में खेले गया था। 2010 में न्यूजीलैंड और 2016 में वेस्टइंडीज को जीत मिली थी।
आज की चैंपियन टीम का मुकाबला 20 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से होगा। साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
वेस्टइंडीज का छठा सेमीफाइनल वेस्टइंडीज का यह छठा सेमीफाइनल है। इससे पहले, टीम ने 2010, 2012, 2014, 2016 और 2018 में सेमीफाइनल खेला था। पिछले दो वर्ल्ड कप 2020 और 2023 के पहले राउंड से बहार हो गई थी।
न्यूजीलैंड ने 5वीं बार अंतिम-4 में जगह बनाई न्यूजीलैंड को पहले खिताब का इंतजार है। टीम का यह पांचवां सेमीफाइनल है। इसस पहले, टीम ने 2009, 2010, 2012 और 2016 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। टीम दो बार की रनर-अप रही।
न्यूजीलैंड विमेंस टीम टी-20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज पर हावी न्यूजीलैंड विमेंस टीम टी-20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज पर हावी रही है। दोनों के बीच 2009 से अब तक 23 मैच खेले गए हैं। इसमें न्यूजीलैंड को 15 और वेस्टइंडीज को केवल 5 मैचों में जीत मिली है। वहीं, विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 4 मुकाबले हुए। इसमें दोनों ने 2-2 जीते।
मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा रन बनाए, आज भी उनसे अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज से मैच जीतने वाले प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मैथ्यूज बल्ले और गेंद दोनों से अहम भूमिका निभाती हैं। वे इस वर्ल्ड कप में टीम की टॉप रन स्कोरर हैं। बॉलिंग अटैक की अगुआई अफी फ्लेचर और करिश्मा रामहरैक करेंगी।