हैदराबाद क्लासन, कमिंस और अभिषेक को रिटेन करने को तैयार

Date:

नई दिल्ली-साउथ अफीका के हेनरिक क्‍लासन IPL 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के रिटेंशन लिस्ट में सबसे आगे हैं। क्रिकइंफो के मुताबिक, क्‍लासन को पहले खिलाड़ी के तौर पर 23 करोड़ में रिटेन किया जाएगा। मौजूदा रनर-अप SRH ने रिटेंशन लिस्ट में ऑस्‍ट्रेलिया के ऑलराउंडर और फ्रैंचाइजी के कप्‍तान पैट कमिंस को दूसरे (18 करोड़ में) और भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को तीसरे खिलाड़ी (14 करोड़ में) के रूप में रिटेन करेगा।

क्रिकइंफो के मुताबिक, SRH ट्रेविस हेड और नितिश कुमार रेड्डी को भी बरकरार रख सकता है। IPL रिटेंशन के लिए डेडलाइन 31 अक्‍टूबर है। अगले सीजन के लिए नीलामी इस साल के अंत में होनी है।

कमिंस 2025 में भी टीम के कप्‍तान रहेंगे हैदराबाद ने पिछले सीजन पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा था। वे IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद पिछले साल फाइनल तक पहुंची थी। लेकिन टीम इस बार क्‍लासन पर सबसे ज्यादा पैसे खर्च करेगी। कमिंस 2025 में भी टीम के कप्‍तान रहेंगे।

क्‍लासन ने 16 मैचों में 479 रन बनाए IPL 2024 में क्‍लासन ने 16 मैचों में 479 रन बनाए थे। वे हेड और अभिषेक के बाद रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर थे। अभिषेक ने 16 मैचों में में 484 रन बनाए थे। अभिषेक के साथ ओपनिंग करने वाले हेड ने टीम के लिए पिछले सीजन सबसे ज्यादा 567 रन बनाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का IPO 13 नवंबर से ओपन होगा

नई दिल्ली,जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर,...

जेलेंस्की के कॉल को ट्रंप ने स्पीकर पर डाला! साथ बैठे थे एलन मस्क, 7 मिनट के कॉल में क्या हुआ?

नई दिल्ली,9 नवम्बर। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और...

महीने भर बाद PM मोदी ने रतन टाटा को लेकर लिखी एक-एक बात, ‘आपको भूल नहीं पाएंगे…’

नई दिल्ली,9 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपति रतन टाटा...