दिल्ली के थाने में CBI ने मारा छापा, इंस्पेक्टर और SI गिरफ्तार

Date:

नई दिल्ली ।15 अक्टूबर 2024 । मंगलवार को दिल्ली के एक थाने में सीबीआई ने छापा मारा। सीबीआई ने थाने से दो पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। आइए जानते हैं अधिकारियों ने इस मामले पर क्या-क्या बताया है। इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि बुराड़ी थाने के निरीक्षक संदीप अहलावत ने कथित तौर पर 1.5 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी और एसेंजी ने थाने के उप निरीक्षक भूपेश कुमार को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह अहलावत की ओर से 10 लाख रुपये की घूस ले रहा था। अधिकारी ने बताया कि बाद में अहलावत को भी गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने दोनों आरोपियों के आवासों की भी तलाशी ली। मंगलवार को दिल्ली के एक थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने छापा मारा। छापा मारकर सीबीआई ने दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में यहां के बुराड़ी पुलिस थाना में तैनात निरीक्षक और उपनिरीक्षक को मंगलवार को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी। हालांकि, अब दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
सीबीआई को टिप मिली थी कि थाने के निरीक्षक और उपनिरीक्षक मिलकर रिश्वत की मांग किए थे। अधिकारियों ने बताया कि जब थाने पर छापा मारा गया तो उप-निरीक्षक भूपेश कुमार 10 लाख रुपए की रिश्वत ले रहा था। सीबीआई की टीम ने आरोपी सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़ने के बाद सीबीआई ने पूछताछ शुरू कर दी है। दोनों आरोपि पुलिसकर्मियों को सीबीआई टीम अपने साथ ले गई है। पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई के अधिकारियों ने उनके आवास पर भी छापा मारा और तलाशी लेनी शुरू कर दी। दोनों पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद अब कार्रवाई भी शुरू की जाएगी। इस दौरान उनसे पूछताछ की जाएगी और उनकी संपत्तियों की भी जांच की जा सकती है। ऐसे में पुलिसकर्मियों कई बड़े कारनामों के खुलासे हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का IPO 13 नवंबर से ओपन होगा

नई दिल्ली,जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर,...

जेलेंस्की के कॉल को ट्रंप ने स्पीकर पर डाला! साथ बैठे थे एलन मस्क, 7 मिनट के कॉल में क्या हुआ?

नई दिल्ली,9 नवम्बर। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और...

महीने भर बाद PM मोदी ने रतन टाटा को लेकर लिखी एक-एक बात, ‘आपको भूल नहीं पाएंगे…’

नई दिल्ली,9 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपति रतन टाटा...