वनडे में दूसरी बार आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया

Date:

नई दिल्ली-साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 69 रन से हरा दिया। कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 92 गेंदों में 88 रन बनाए। जबकि ग्राहम ह्यूम और क्रेग यंग ने तीन-तीन विकेट लिए। वनडे इतिहास में ये दूसरी बार है जब आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया है।

साउथ अफ्रीका ने पहले ही तीन वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैच जीत कर सीरीज अपने नाम कर ली थी। इससे पहले 2 टी-20 की सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी। अबूधाबी में खेले गए मैच में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 284 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका 215 रन ही बना सकी।

पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी आयरलैंड को ओपनर पॉल स्टर्लिंग और एंडी बालबर्नी ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 140 गेंदों पर 101 रन बनाए। स्पिनर ट्रिस्टन स्टब्स ने साउथ अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने 24वें ओवर की दूसरी बॉल पर ओपनर एंडी बालबर्नी को लिजाद विलियम्स के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेजा। बालबर्नी ने 73 गेंदों का सामना कर 45 रन बनाए।

बालबर्नी के आउट होने के बाद कप्तान स्टर्लिंग ने कर्टिस कैंपर के साथ भी अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 53 गेंदों पर 58 रन की पार्टनरशिप हुई। कैंपर ने 36 गेंदों पर 34 रन बनाए। कैंपर के आउट होने के बाद पॉल स्टर्लिंग भी जल्दी आउट हो गए। उन्होंने 92 गेंदों का सामना कर 88 रन बनाए।

हैरी टेक्टर की हाफ सेंचुरी कप्तान स्टर्लिंग के आउट होने के बाद हैरी टेक्टर ने आयरलैंड की पारी को संभाला। वे टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 48 गेंदों का सामना कर 60 रन बनाए। उन्होंने लोर्कन टकर के साथ चौथे विकेट के लिए 50 गेंदों पर 54 रन की पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 9 विकेट पर 284 तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीका की ओर से लिजाद विलियम्स ने 10 ओवर में 56 रन देकर 4 विकेट लिए। जबकि ओटनील बार्टमैन और एंडिले फेहलुकवायो ने 2-2 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का IPO 13 नवंबर से ओपन होगा

नई दिल्ली,जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर,...

जेलेंस्की के कॉल को ट्रंप ने स्पीकर पर डाला! साथ बैठे थे एलन मस्क, 7 मिनट के कॉल में क्या हुआ?

नई दिल्ली,9 नवम्बर। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और...

महीने भर बाद PM मोदी ने रतन टाटा को लेकर लिखी एक-एक बात, ‘आपको भूल नहीं पाएंगे…’

नई दिल्ली,9 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपति रतन टाटा...