बुमराह के इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट पूरे

Date:

नई दिल्ली – चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चल रहे भारत-बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया हैं। दूसरे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई। शुक्रवार को स्टंप्स तक दूसरी पारी में भारतीय टीम 3 विकेट खोकर 81 रन बना चुकी है। टीम को पहली पारी में 227 रन की लीड मिली थी, अब उसकी बढ़त 308 रन की हो गई है। ऋषभ पंत 12 और शुभमन गिल 33 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं।

आज के दिन की शुरुआत में शाकिब अल हसन ने आकाश दीप का आसान कैच छोड़ दिया। वहीं आकाश दीप ने लगातार दो बॉल पर दो बोल्ड किए। जसप्रीत बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।

1. शाकिब से छूटा आकाश दीप का कैच तस्कीन अहमद के ओवर में आकाश दीप को जीवनदान मिला। वे शॉर्ट लेंथ बॉल को पुल करना चाहते थे, लेकिन बॉल टाइम नहीं कर सके। ऐसे में स्क्वेयर लेग पर खड़े शाकिब अल हसन ने पीछे की ओर भागते हुए कैच पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे।
2. जाकिर हसन को जीवनदान, रोहित ने DRS नहीं लिया मोहम्मद सिराज के ओवर में जाकिर हसन को जीवनदान मिला। चौथे ओवर की 5वीं बॉल हसन के पैड पर लगी और उन्होंने जोरदार अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर ने इसे नकार दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास DRS का विकल्प था, लेकिन उन्होंने विकेटकीपर पंत की सलाह के बाद DRS नहीं लिया।
3. आकाश दीप ने लगातार दो बॉल पर दो बोल्ड किए आकाश दीप ने बांग्लादेश को दो बॉल पर दो झटके दिए। उन्होंने 8वें ओवर की पहली बॉल पर जाकिर और और दूसरी बॉल पर मोमिनुल को आउट किया। आकाश दीप ने जाकिर को अंदर आती बॉल पर बोल्ड कर दिया।
4. बुमराह ने शादमान को पहले ओवर में बोल्ड किया बांग्लादेश ने 2 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। जसप्रीत बुमराह ने पारी के पहले ओवर में शादमान इस्लाम को बोल्ड कर दिया। बुमराह की गुड लेंथ बॉल को शादमान समझ नहीं पाए और बॉल पैड से टकराकर स्टंप पर लगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का IPO 13 नवंबर से ओपन होगा

नई दिल्ली,जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर,...

जेलेंस्की के कॉल को ट्रंप ने स्पीकर पर डाला! साथ बैठे थे एलन मस्क, 7 मिनट के कॉल में क्या हुआ?

नई दिल्ली,9 नवम्बर। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और...

महीने भर बाद PM मोदी ने रतन टाटा को लेकर लिखी एक-एक बात, ‘आपको भूल नहीं पाएंगे…’

नई दिल्ली,9 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपति रतन टाटा...