आईपीयू के दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षाएं 3 मई और 4 मई को, दिल्ली से बाहर भी होंगे परीक्षा केंद्र

Date:

नई दिल्ली,। 27 अप्रैल 25 । आईपी यूनिवर्सिटी के विभिन्न प्रोग्राम में दाख़िले के लिए दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षाएं (सीईटी) 3 मई और 4 मई को आयोजित की जाएंगी।

यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस. एल. भंडारकर ने बताया कि 3 मई को सुबह की पाली में एमएएमसी, एमपीटी, एमसीए, बी एससी(योग) और एमएस(पैकेजिंग टेक्नोलॉजी) की प्रवेश परीक्षाएं हैं।

शाम की पाली में डिप्लोमा धारकों के लिए लेटरल एंट्री टू बी. टेक, बीएड(स्पेशल एजुकेशन) और एमएस(मेडिसिनल केमिस्ट्री एंड ड्रग डिज़ाइन) की प्रवेश परीक्षाएं हैं।

4 मई को सुबह की पाली में बीबीए/बीबीए-एमबीए की प्रवेश परीक्षा और शाम की पाली में बीकॉम (ऑनर्स) की प्रवेश परीक्षा है ।

एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर मौजूद लिंक से संबद्ध प्रवेश परीक्षा से करीब पांच दिन पहले डाउनलोड किया जा सकता है।

ये प्रवेश परीक्षाएं पहले ही की तरह पेपर-पेन मोड में ओएएमआर शीट पर आयोजित की जायेंगी।प्रश्न बहुविकल्प श्रेणी के होंगे।उतर ग़लत होने पर निगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है।

डॉ. भंडारकर ने बताया कि ये परीक्षाएं दो पालियों- सुबह और शाम- में आयोजित की जायेंगी। सुबह की पाली 10 बजे से साढ़े बारह बजे की और शाम की पाली ढाई बजे से पाँच बजे की होगी।

डॉ. भंडारकर ने बताया कि आवेदकों की सुविधा के लिए 3 मई और 4 मई को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाएं दिल्ली- एनसीआर के अलावा लखनऊ, जयपुर,चंडीगढ़ एवं कोलकाता स्थित परीक्षा केंद्रों पर भी आयोजित की जायेंगी।

डॉ. भंडारकर ने यह स्पष्ट कर दिया कि परीक्षा केंद्र या पाली में परिवर्तन का कोई रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इन प्रवेश परीक्षाओं से जुड़ी किसी भी असुविधा के निवारण के लिए हेल्पलाइन नंबर
25302278 या 25302263 पर संपर्क किया जा सकता है। इस प्रयोजन के लिए विशेष तौर पर बनाई गई ईमेल आईडी
cet@ipu.ac.in पर भी मेल कर समस्या का समाधान पाया जा सकता है।

इस संदर्भ में विस्तृत विवरण यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related