- विजेंद्र गुप्ता से केरल विधान सभा की वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल की भेंट
नई दिल्ली । 28 अप्रैल 2025 । केरल विधान सभा की वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज दिल्ली विधान सभा में माननीय अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता से भेंट की।
विजेन्द्र गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए समाज में वरिष्ठ नागरिकों के योगदान को अमूल्य बताते हुए उनकी गरिमा और कल्याण को बढ़ाने के महत्व पर बल दिया।
प्रतिनिधिमंडल में समिति के चार विधायक — के. पी. कुन्हम्मद कुट्टी मास्टर, अहमद देवर्कोविल, मम्मिकुट्टी पी. और जॉब माईचिल शामिल थे।
विधानसभा स्पीकर विजेन्द्र गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया कि दिल्ली विधान सभा वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए एक समिति के गठन पर सक्रियता से विचार कर रही है।
इसके अतिरिक्त, गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल को ‘नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA)’ के बारे में भी जानकारी दी, जिसे दिल्ली विधान सभा में पारदर्शिता, दक्षता और डिजिटल शासन को बढ़ावा देने के लिए लागू किया जा रहा है।
बैठक का समापन ऐतिहासिक दिल्ली विधान सभा भवन के एक मार्गदर्शित दौरे के साथ हुआ, जो दोनों विधान सभाओं के लोकतांत्रिक मूल्यों और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं के निरंतर आदान-प्रदान के प्रति साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक था।