- करावल नगर मे जन सुनवाई कैंप का आयोजन
- नागरिकों की समस्याओं के जल्दी समाधान के लिये मंत्री ने दिए निर्देश
- जन सुनवाई से जनता और सरकार के बीच संवाद को मिला नया आयाम
नई दिल्ली । 26 अप्रैल 25। दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा तथा श्रम मंत्री कपिल मिश्रा ने आज करावल नगर के सभापुर स्थित एसडीएम कार्यालय में जन सुनवाई कैंप का आयोजन किया। इस अवसर पर एसडीएम कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
जन सुनवाई के दौरान क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए नागरिकों ने मंत्री कपिल मिश्रा से सीधे संवाद किया और अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं। श्री मिश्रा ने हर नागरिक की बात गंभीरता से सुनी और समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों से तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई के इस प्रयास से नागरिकों में उत्साह देखा गया। लोगों ने अपनी समस्याओं के त्वरित समाधान के प्रति संतोष एवं प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर कपिल मिश्रा ने कहा, “करावल नगर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए दिल्ली सरकार संकल्पित है। नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे आयोजनों से जनता को अपने विधायकों एवं मंत्रियों से सीधे संवाद करने का अवसर मिलता है। हम सब मिलकर करावल नगर को विकसित दिल्ली की यात्रा में एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाएंगे।”
जन सुनवाई कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना था, जिसमें सरकार और नागरिकों के बीच सीधा संवाद स्थापित हो सका।