यशस्वी ने पहली गेंद पर छक्का लगाया

Date:

नई दिल्ली ,IPL-18 के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हरा दिया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को RR ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। RCB ने 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। बेंगलुरु से विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने फिफ्टी लगाई। जोश हेजलवुड ने 4 और क्रुणाल पंड्या ने 2 विकेट लिए। जवाब में राजस्थान 9 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल ने 49 और ध्रुव जुरेल ने 47 रन बनाए। संदीप शर्मा को 2 विकेट मिले।

विराट कोहली ने 2 चौके लगाकर फिफ्टी पूरी की। यशस्वी जायसवाल ने पहली ही गेंद पर सिक्स लगाकर RR की पारी की शुरुआती की। जोश हेजलवुड ने 19वें ओवर में 2 गेंद में 2 विकेट लिए।

दूसरे ही ओवर में सॉल्ट को जीवनदान बेंगलुरु की पारी के दूसरे ही ओवर में RCB के ओपनर फिल सॉल्ट को जीवनदान मिला। ओवर की दूसरी बॉल फजलहक फारूकी ने फुल टॉस फेंकी। सॉल्ट शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद मिड ऑफ की ओर चली गई। यहां मौजूद रियान पराग ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटक गई। सॉल्ट इस वक्त 1 रन पर थे। इसके बाद सॉल्ट ने 23 बॉल पर 26 रन बनाए।

कोहली ने 2 चौके लगाकर फिफ्टी पूरी की विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में 42 बॉल पर 70 रन की पारी खेली। बेंगलुरु की पारी के 12वें ओवर में उन्होंने संदीप शर्मा के ओवर में तीसरी और चौथी गेंद पर चौका लगाकर 32 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की। कोहली का इश सीजन यह पांचवां अर्धशतक है।

पडिक्कल ने सिक्स लगाकर अर्धशतक पूरा किया पहली पारी के 16वें ओवर में देवदत्त पडिक्कल ने तुषार देशपांडे के खिलाफ छक्का लगाया और 26 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की। पडिक्कल ने 27 बॉल पर 50 रन की पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सेंसेक्स 589 अंक गिरकर 79,212 के स्तर पर बंद

नई दिल्ली:, 25 अप्रैल 2025 - हफ्ते के आखिरी...