चेन्नई-हैदराबाद के लिए प्लेऑफ की अंतिम उम्मीद

Date:

नई दिल्ली , इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई को मुंबई ने 9 विकेट से, तो हैदराबाद को मुंबई ने 7 विकेट से पिछले मुकाबले में शिकस्त दी है।

आज दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मैच है। इस मैच में जो भी टीम हारेगी उसके प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदें खत्‍म हो जाएंगी। CSK अब तक 8 में से 6 मैच हारकर 4 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। वहीं, SRH 8 में से 6 मैच हारकर चार अंक के साथ 9वें पायदान पर है। अब ये देखना दिलचस्‍प होगा कि कौन सी टीम बाहर होती है।

हेड टु हेड में हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई आगे है। चेन्नई और हैदराबाद के बीच अब तक कुल 22 IPL मुकाबले खेले गए। 16 में चेन्नई और 6 में हैदराबाद को जीत मिली। दोनों टीमें चेन्नई में 5 मैच खेली हैं और सभी में घरेलू टीम CSK को जीत मिली।

CSK टीम की बैटिंग इस सीजन पूरी तरह फेल रही है। टीम का कोई भी खिलाड़ी 8 मैच खेले जाने के बाद भी 250 रन के आकड़ें तक नहीं पहुंच सका है। शिवम दूबे फिलहाल टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 8 मैचों में 230 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर रचिन रवींद्र हैं। रचिन ने 8 मैचों में 191 रन बनाए हैं। वहीं, स्पिनर नूर अहमद टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। नूर ने 8 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर खलील अहमद है। खलील ने इतने ही मैचों में 11 विकेट लिए हैं।हेनरिक क्लासन SRH के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 8 मैचों में 281 रन बनाए हैं। उनके अलावा ओपनर्स ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने शानदार खेल दिखाया है। हेड ने 8 मैच 242 रन बनाए है। अभिषेक शर्मा ने 8 मैच में 240 रन बनाए हैं। टीम के लिए बैटर ईशान किशन की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। बॉलर्स में हर्षल पटेल हैदराबाद के लिए टॉप विकेट टेकर है। डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हर्षल ने 7 मैच खेले हैं और 9 विकेट निकाले है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सेंसेक्स 589 अंक गिरकर 79,212 के स्तर पर बंद

नई दिल्ली:, 25 अप्रैल 2025 - हफ्ते के आखिरी...