राजीव गांधी स्टेडियम में आज SRH Vs MI

Date:

नई दिल्ली, IPL-2025 का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी।

इस सीजन MI ने 8 मैच खेले हैं, जिसमें अब तक 4 मैच जीते हैं और इतने में ही हार झेली है। वहीं SRH ने 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं और 5 में हार का सामना किया है। मुंबई पॉइंट्स टेबल में छठे और हैदराबाद 9वें स्थान पर है। प्लेऑफ के लिहाज से हैदराबाद के लिए यह महत्वपूर्ण मैच है।

मुंबई का पलड़ा भारी

IPL में मुंबई और हैदराबाद 24 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 14 मुकाबले MI ने अपने नाम किए हैं। वहीं, SRH ने 10 मैच जीते हैं। हेड टु हेड में मुंबई, हैदराबाद से आगे है। इस सीजन दोनों टीमों की पहली भिड़ंत 17 अप्रैल को हुई थी। इसमें MI ने SRH को 4 विकेट से हराया था। उस मैच में कप्तान पैट कमिंस ने 3 विकेट लेते हुए अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन जीत नहीं दिला सके थे।

हेड हैदराबाद के टॉप बैटर

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दोनों ओपनर्स ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने शानदार खेल दिखाया है। हेड टीम के अब तक टॉप स्कोरर है, उन्होंने 7 मैच 262 रन बनाए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 168 का रहा। हेड ने MI के खिलाफ 5 पारियों में 37.40 की औसत और 153.27 की स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए हैं।

अभिषेक शर्मा ने 7 मैच में 242 रन बनाए हैं। टीम के लिए बैटर ईशान किशन की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। पहले मैच में उनकी शतकीय पारी की छोड़ दे, तो किशन ने पिछली 6 पारियों में कुल 32 रन बनाए हैं।

बॉलर्स में हर्षल पटेल हैदराबाद के लिए टॉप विकेट टेकर है। डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हर्षल ने 6 मैच खेले हैं और 9 विकेट निकाले है। टीम में कप्तान पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी जैसे शानदार बॉलर्स भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

भारत के विरुद्ध पाक जिहादी युद्ध का कठोरतम जबाव जरूरी: विहिप

विहिप 25 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन नई दिल्ली।...

पहलगाम आतंकियों को मिलनी चाहिए फांसी, सेलेब्स ने की मांग

नई दिल्ली,23 अप्रैल। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी...

​सोने की कीमत में ₹2,700 की भारी गिरावट, चांदी ₹508 महंगी हुई​

नई दिल्ली,23 अप्रैल। आज यानी 23 अप्रैल को सोने...