कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ फिर विवादों में: लेखिका कूमी कपूर ने लगाया ऐतिहासिक तथ्यों के तोड़-मरोड़ का आरोप​

Date:

नई दिल्ली,23 अप्रैल। कंगना रनोट की फिल्म ‘इमरजेंसी’ एक बार फिर कानूनी विवादों में घिर गई है। अब इस फिल्म को लेकर वरिष्ठ पत्रकार और लेखिका कूमी कपूर ने फिल्म निर्माताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है।

PTI के मुताबिक, कूमी कपूर ने कंगना की प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उनकी किताब और नाम का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को बदलने का भी आरोप लगाया है।

‘द इमरजेंसी: ए पर्सनल हिस्ट्री’ की लेखिका कूमी कपूर का कहना है कि उन्होंने ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ और ‘पेंगुइन रैंडम हाउस’ के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जिसमें उनकी किताब को फीचर फिल्म में रूपांतरित करने की अनुमति दी गई थी। हालांकि, अब उनका आरोप है कि उस एग्रीमेंट का उल्लंघन किया गया है।

एग्रीमेंट के अनुसार, फिल्ममेकर्स को कंटेंट से क्रिएटिव अडॉप्टेशन का अधिकार था। इसके अलावा कपूर ने कानूनी सलाह पर इस एग्रीमेंट में दो महत्वपूर्ण शर्तें जोड़ी थीं। उसमें स्पष्ट था कि फिल्ममेकर्स को फिल्म बनाने के लिए पूरी स्वतंत्रता है, लेकिन इसमें कोई भी ऐसा बदलाव नहीं किया जाना चाहिए, जो सार्वजनिक रूप से उपलब्ध ऐतिहासिक तथ्यों के विपरीत हो।’

कपूर के मुताबिक, ‘एग्रीमेंट में ये भी कहा गया था कि फिल्म के प्रचार या कमाई के लिए लेखिका और किताब के नाम का इस्तेमाल बिना उनसे अनुमति लिए नहीं किया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनका दावा है कि फिल्म किताब पर आधारित है।’

इसके साथ ही कपूर ने यह भी बताया कि फिल्म निर्माताओं ने 3 अप्रैल को भेजे गए कानूनी नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। कंगना की टीम या नेटफ्लिक्स से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्होंने मुकदमा दायर किया है।

नोटिस के मुताबिक, कपूर ने फिल्ममेकर्स के लापरवाह और गैर-कानूनी बिहेवियर के कारण उन्हें पर्सनल रेप्युटेशन, प्रोफेशनल, इमोशनल और फाइनेंशियल लेवल पर हुए नुकसान की भरपाई के लिए तत्काल मुआवजा देने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

विजेंद्र गुप्ता ने की ओम बिड़ला से मुलाकात,

दिल्ली विधानसभा को आधुनिक तकनीकी से लैस बनाने...

भारत के विरुद्ध पाक जिहादी युद्ध का कठोरतम जबाव जरूरी: विहिप

विहिप 25 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन नई दिल्ली।...

पहलगाम आतंकियों को मिलनी चाहिए फांसी, सेलेब्स ने की मांग

नई दिल्ली,23 अप्रैल। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी...