बुमराह बने विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर

Date:

नई दिल्ली, भारतीय स्‍टार पेसर जसप्रीत बुमराह और महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को विजडन क्रिकेटर्स अल्मनैक 2025 से सम्मानित किया गया है। बुमराह को पुरुष क्रिकेटर का और मंधाना को वुमन कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर घोषित किया गया है। वहीं बेस्ट टी-20 क्रिकेटर का सम्मान वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन को दिया गया है।

1889 से दिया जा रहा है यह अवॉर्ड विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड क्रिकेट का सबसे पुराना इंडिविजुअल अवॉर्ड है। 1889 से हर साल यह लिस्ट विजडन जारी कर रहा है,जिसका सिलेक्शन पिछले सीजन में परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाता है। कोई भी खिलाड़ी एक बार से ज्यादा बार यह अवॉर्ड नहीं जीत सकता है।

बुमराह को बताया स्‍टार ऑफ द ईयर बुमराह को विजडन के संपादक लॉरेंथ बूथ ने स्टार ऑफ द ईयर बताया। बुमराह ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में 20 से कम औसत से 200 विकेट लेने वाले इतिहास के पहले टेस्ट गेंदबाज बनें। बुमराह ने अब तक 45 टेस्ट मैच में 19.40 की औसत से 204 विकेट ले चुके हैं।

वहीं जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने अकेले ही 13.06 की औसत से 32 विकेट चटकाए थे। बूथ ने बुमराह को सभी समय का सबसे महान खिलाड़ी माने जाने का दावा भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

एथर-एनर्जी ने SEBI के पास फिर ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए

नई दिल्ली,22 अप्रैल। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली भारतीय कंपनी...

पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार 26 अप्रैल को सेंट पीटर्स स्क्वायर में होगा​

नई दिल्ली,22 अप्रैल। कैथोलिक ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का...