बांसुरी स्वराज का ‘बैग पॉलिटिक्स’: ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’ वाला बैग लेकर पहुंचीं संसद, कांग्रेस पर तीखा हमला​

Date:

नई दिल्ली,22 अप्रैल। वन नेशन-वन इलेक्शन पर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की बैठक मंगलवार को शुरू हुई। मीटिंग में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’ लिखा बैग लेकर पहुंचीं।

स्वराज ने कांग्रेस पार्टी पर गलत काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- पहली बार है जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ-मीडिया में भ्रष्टाचार हुआ है।

दरअसल, 15 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सैम पित्रोदा के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। 25 अप्रैल को सुनवाई है।

इससे पहले 10 दिसंबर को प्रियंका गांधी संसद में PM मोदी और अडाणी के कार्टून बने बैग लेकर पहुंची थीं। वे गौतम अडाणी पर अमेरिका कोर्ट में लगाए गए अभियोग के मुद्दे पर प्रदर्शन में शामिल हुई थीं।

बैग के जरिए विरोध करने को लेकर प्रियंका गांधी भी पीछे नही हैं। वह कई बार अलग-अलग बैग के साथ नजर आ चुकी हैं। 16 दिसंबर, 2024 को प्रियंका गांधी ‘फिलिस्तीन आजाद होगा’ लिखा बैग लेकर संसद पहुंची थीं। हैंड बैग पर शांति का प्रतीक सफेद कबूतर और तरबूज भी बना था। इसे फिलिस्तीनी एकजुटता का प्रतीक माना जाता है। पूरी खबर पढ़ें…

JPC राज्यों का दौरा 17 मई से करेगी उधर, वन नेशन-वन इलेक्शन पर सुझाव के लिए JPC राज्यों का दौरा 17 मई को महाराष्ट्र से शुरू करेगी। उसके बाद उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ और पंजाब जाएगी। JPC अध्यक्ष पीपी चौधरी ने कहा-समिति का मानना है कि उसे सभी राज्यों का दौरा करना चाहिए और उनकी राय जाननी चाहिए। उन्होंने कहा- देश के लोगों के विचार जानने के लिए हर किसी को सुना जाएगा।

JPC की आखिरी मीटिंग 25 मार्च को हुई थी। इसमें अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी, दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस डी एन पटेल, JPC सदस्य प्रियंका गांधी वाड्रा समेत और अन्य लोग शामिल हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

एथर-एनर्जी ने SEBI के पास फिर ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए

नई दिल्ली,22 अप्रैल। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली भारतीय कंपनी...

पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार 26 अप्रैल को सेंट पीटर्स स्क्वायर में होगा​

नई दिल्ली,22 अप्रैल। कैथोलिक ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का...