पंजाब ने रचा इतिहास: केवल 111 रन डिफेंड कर KKR को 95 पर समेटा

Date:

नई दिल्ली, पंजाब किंग्स ने IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड कर दिखाया। मंगलवार को मुल्लांपुर में होम टीम 111 रन ही बना सकी थी, लेकिन उन्होंने बॉलिंग में कमबैक किया और कोलकाता नाइट राइडर्स को 95 रन पर समेट दिया।

पंजाब किंग्स से युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लेकर मैच पलटा। उन्होंने अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह को पवेलियन भेजा। मार्को यानसन ने भी 3 अहम विकेट लिए। प्रभसिमरन सिंह ने 30 और प्रियांश आर्या ने 22 रन बनाए।

कोलकाता से रघुवंशी ने 37 रन बनाए। रसेल और रहाणे 17-17 रन बनाकर आउट हुए। हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को 2-2 विकेट मिले। पंजाब से पहले 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 116 रन डिफेंड किए थे। तब CSK के सामने पंजाब 92 रन ही बना सका था। मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करने आए युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए। उन्होंने शुरुआती 3 ओवर में ही ये विकेट झटक लिए थे। चहल ने अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह को पवेलियन भेजा। चहल की बॉलिंग से ही पंजाब ने मैच में वापसी की और जीत भी दर्ज कर ली।

  • ग्लेन मैक्सवेल: मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करने आए मैक्सवेल ने 2 ओवर में महज 5 रन खर्च किए। उन्होंने वेंकटेश अय्यर का विकेट लिया और कोलकाता पर दबाव बढ़ाया।
  • अर्शदीप सिंह: सेकेंड स्पेल में बॉलिंग करने आए अर्शदीप ने 3 ओवर में महज 11 रन दिए। उन्होंने पारी का 15वां ओवर विकेट मेडन फेंका। अर्शदीप ने ही कोलकाता का 9वां विकेट लिया और वैभव अरोड़ा को कैच कराया।
  • मार्को यानसन: नई गेंद से बॉलिंग करने आए यानसन ने पहले ओवर में नरेन को बोल्ड किया। उन्होंने फिर हर्षित राणा को भी बोल्ड किया और कोलकाता पर दबाव बनाया। यानसन ने 16वें ओवर में फिर आंद्रे रसेल को बोल्ड किया और अपनी टीम को जिता दिया।

कोलकाता से बॉलर्स ही फाइट दिखा सके। हर्षित राणा ने पावरप्ले में 3 विकेट लेकर पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया था। उन्होंने प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेजा। बॉलिंग में वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने उनका साथ दिया, लेकिन बैटिंग में खराब प्रदर्शन से टीम को हार मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related