नेशनल हेराल्ड चार्जशीट पर कांग्रेस का प्रदर्शन कुछ ऐसा है, मानो चोर मचाये शोर — वीरेन्द्र सचदेवा

Date:

  • नैशनल हेराल्ड मामला चार्जशीट एक व्यक्ति द्वारा कांग्रेस के ही सत्ताकाल में दायर यचिका का पटाक्षेप है कोई प्रतिशोध की कार्यवाई नहीं है
  • नैशनल हेराल्ड में केवल भ्रष्टाचार ही नहीं हुआ आमानत में खयानत का भी मामला है

नई दिल्ली 16 अप्रैल 25 । दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि नेशनल हेराल्ड चार्जशीट पर कांग्रेस का आज दिल्ली एवं अन्य शहरों में प्रदर्शन कुछ ऐसा है, मानो चोर मचाये शोर। कांग्रेस नेताओं ने पहले चोरी की पर जब फंस गये तो बजाए कानूनी लड़ाई इमानदारी से लड़ने के सम्बंधित मुकदमे का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं।

नैशनल हेराल्ड मामले की चार्जशीट एक व्यक्ति द्वारा कांग्रेस के ही सत्ताकाल में दायर यचिका का पटाक्षेप है कोई प्रतिशोध की कार्यवाई नहीं है। यदि यह मामला कमजोर रहा होता, झूठा होता या प्रतिशोध की कार्यवाई होता तो 2012 मे केस दायर होने से 2014 के मध्य तक देश में गांधी परिवार का राज था इन्होने तब ही केस खत्म करवा लिया होता।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि कांग्रेस के प्रथम परिवार की प्रतिनिधि सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी जिस कानूनी शिकंजे में घिरे हैं वह उनके खुद के लालच का परिणाम है।

गांधी परिवारजन और उनके सहयोगी आज अगर जमानत पर हैं और शीघ्र उन्हें पी.एम.एल.ए. के गम्भीर मामले में भी जमानत लेनी पड़ सकती है तो यह भाजपा सरकार के किसी दबाव का परिणाम नहीं, 13 साल से न्यायलय में चल रहे मामले की जांच का परिणाम है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की यह दुखद है की कांग्रेस का प्रथम परिवार आज अपने भ्रष्टाचार को राजनीतिक रंग देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे धकेल रहा है जबकि ऐसे ही हजारों कार्यकर्ताओं के द्वारा दी पूंजी से नैशनल हेराल्ड की वो सम्पति बनी थी जिसे गांधी परिवार ने निजी कम्पनी बना कर लूटा है। सच कहें तो नैशनल हेराल्ड मामले में केवल भ्रष्टाचार ही नही हुआ आमानत में खयानत का भी मामला है क्योंकि गांधी परिवार ने हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अंशदान से बनी नैशनल हेराल्ड सम्पति को लूटा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने का संकल्प पूरा करेंगे- आशीष सूद

* जनकपुरीविधानसभा के वीरेंद्र नगर, चाणक्य प्लेस और महावीर...