- * समारोह में रेखा गुप्ता, वीरेन्द्र सचदेवा, केन्द्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे*
नई दिल्ली 13 अप्रैल 25 । भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर आज दिल्ली भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा आयोजित एक विशेष समारोह में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने डा. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर दीपोत्सव मनाया और उन्हे पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर दिल्ली की मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार, सांसद योगेन्द्र चांदोलिया एवं नरेश बंसल, दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा आदि ने भी बाबा साहेब अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर दिल्ली भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा ने सभी गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन किया।