आज लखनऊ-गुजरात के बीच मुकाबला

Date:

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन के पहले मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का गुजरात टाइटंस (GT) से सामना होगा। मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।

दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं और वे अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगी। इस सीजन गुजरात की टीम 5 में से लगातार 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में फिलहाल टॉप पर है। लखनऊ को 5 में से 3 मैचों में जीत और 2 में हार मिली है।

वहीं, दिन के दूसर मुकाबले में हैदराबाद सनराइजर्स (SRH) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच IPL में अब तक 5 मैच खेले गए। शुरुआती चार मैच गुजरात ने जीते हैं। पिछला मैच लखनऊ ने अपने होम ग्राउंड पर पिछले साल जीता था।लखनऊ की टीम की बल्लेबाजी शानदार है। इस बात की संभावना कम है कि लखनऊ की टीम गुजरात के खिलाफ प्लेइंग-11 में किसी तरह का बदलाव करेगी। लखनऊ के बल्लेबाजी में निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडेन मार्करम अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। पूरन फिलहाल ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए शार्दूल ठाकुर लखनऊ के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। उन्होंने 5 मैचों में कुल 9 विकेट झटके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related