नई दिल्ली । 12 अप्रैल 25 ।
“सत्यं वद, धर्मं चर” — सत्य बोलो, धर्म का पालन करो। पत्रकारिता में सत्यनिष्ठा और निष्पक्षता के इसी मूल मंत्र को अपने जीवन का आधार बनाने वाले वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया (WJI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी का 25 मार्च 2025 को दुखद निधन हो गया।
दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में उनकी स्मृति में WJI की राष्ट्रीय एवं दिल्ली इकाई द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हरियाणा और दिल्ली के अनेक वरिष्ठ एवं युवा मीडियाकर्मियों ने अश्रुपूरित नेत्रों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संवेदनात्मक संदेश *मुख्यमंत्री मीडिया सलाहकार राजीव जेटली एवं मुकेश वशिष्ठ द्वारा सभा में प्रस्तुत किया गया। राजीव जेटली ने बताया कि मुख्यमंत्री ने न केवल अपनी गहन संवेदना व्यक्त की है, बल्कि पत्रकारों को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया है।
श्रद्धांजलि सभा के आयोजन में WJI के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सक्सेना की विशेष भूमिका रही।
सभा का संचालन कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर बीएमएस के दीपेंद्र चाहर, सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी डॉ. महिपाल सिंह,WJI के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय कुमार मन्ना तथा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष संदीप शर्मा व महासचिव देवेंद्र तोमर हरियाणा से राष्ट्रीय सचिव विकास सुखीजा, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता एवं दिल्ली से लक्ष्मण इंदौरिया सहित कई गणमान्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
स्व. अनूप चौधरी की धर्मपत्नी रानी चौधरी एवं उनकी पुत्री शिवानी ने भी सभा में उनके व्यक्तित्व, सिद्धांतों एवं पारिवारिक मूल्यों को साझा करते हुए भावनात्मक स्मृतियाँ प्रस्तुत कीं। परिवार के अन्य सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
श्रद्धांजलि सभा के अंत में *राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी ने घोषणा की कि WJI अगला पत्रकारिता पुरस्कार समारोह स्व. अनूप चौधरी की स्मृति में आयोजित करेगा, जिसकी तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।