नई दिल्ली,12 अप्रैल। हॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड्स- ऑस्कर ने आखिरकार स्टंट डिजाइन को लेकर एक नया कैटेगरी अनाउंस किया है। यह कैटेगरी 2027 से रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए लागू होगी। डायरेक्टर एसएस राजामौली ने इस ऐतिहासिक फैसले पर खुशी जताई है।
राजामौली ने खुशी जताई, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा- ‘100 साल बाद। बहुत खुशी हो रही है। 2027 से ऑस्कर में स्टंट डिजाइन के लिए नया अवॉर्ड होगा। डेविड लीच, क्रिस ओहारा और स्टंट कम्युनिटी का धन्यवाद, जिन्होंने ये मुमकिन किया। अकेडमी, सीईओ बिल क्रेमर और प्रेसिडेंट जेनेट यैंग का भी शुक्रिया जिन्होंने स्टंट वर्क को इज्जत दी।’
राजामौली के लिए खास पल
राजामौली के लिए यह पल और भी खास था। ऑस्कर के स्टंट कैटेगरी अनाउंसमेंट में उनकी फिल्म ‘RRR’ का एक दमदार एक्शन सीन भी दिखाया गया।
इस पर उन्होंने लिखा- ‘RRR का एक्शन ऑस्कर के अनाउंसमेंट में देखकर बहुत गर्व हुआ।’
ऑस्कर में स्टंट आर्टिस्ट्स के लिए अलग कैटेगरी
राजामौली पहले ही ‘बाहुबली’ और ‘RRR’ जैसी फिल्मों से अपने दमदार एक्शन सीन और स्टोरीटेलिंग के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं।
अब जब ऑस्कर ने स्टंट आर्टिस्ट्स के लिए अलग से कैटेगरी रखी है, तो यह उन लोगों के लिए बड़ा मोमेंट है। ये वो लोग हैं जो पर्दे के पीछे रहकर जान जोखिम में डालकर फिल्मों को खास बनाते हैं।