धोनी का तूफानी अंदाज भी नहीं आया CSK के काम

Date:

नई दिल्ली ,चेन्नई सुपर किंग्स को धीमी बैटिंग और खराब फील्डिंग के कारण 18वें IPL सीजन में चौथी हार का सामना करना पड़ा। टीम को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स ने 18 रन से हरा दिया। महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में पंजाब ने पहले खेलते हुए 219 रन बनाए। CSK 201 रन ही बना सकी।

पंजाब के लिए युवा प्रियांश आर्या ने 39 बॉल पर शतक लगाया। शशांक सिंह ने 52 और मार्को यानसन ने 34 रन बनाए। लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए। चेन्नई से डेवोन कॉन्वे ने फिफ्टी लगाई। रचिन रवींद्र ने 36 और शिवम दुबे ने 42 रन बनाए।

पंजाब किंग्स के लिए युवा बैटर प्रियांश आर्या ने 39 बॉल पर शतक लगाया। उनके सामने एक समय टीम ने 83 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। प्रियांश फिर भी एक एंड अटैकिंग शॉट्स खेलते रहे। उन्होंने 7 चौके 9 छक्के लगाकर 103 रन बनाए।

  • लॉकी फर्ग्यूसन: मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करने आए लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 बड़े विकेट लिए। उन्होंने शिवम दुबे और कप्तान ऋतुराज गायकवाड को पवेलियन भेज दिया।
  • मार्को यानसन: बॉलिंग ऑलराउंडर यानसन ने अपनी बैटिंग से कमाल दिखाया। उन्होंने 19 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 34 रन की पारी खेली।
  • शशांक सिंह: 9वें ओवर में बैटिंग करने उतरे शशांक ने पंजाब को संभाला। उन्होंने प्रियांश और यानसन के साथ फिफ्टी प्लस रन की पार्टनरशिप की। शशांक ने फिफ्टी लगाई और स्कोर 219 तक पहुंचाया।

चेन्नई सुपर किंग्स से ओपनिंग बैटर डेवोन कॉन्वे ने फाइट दिखाई। उन्होंने 49 बॉल पर 69 रन की पारी खेली, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड आउट कर दिया गया। उनकी जगह रवींद्र जडेजा ने ली। कॉन्वे ने भी पूरी टीम की तरह बेहद धीमे बैटिंग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सेंसेक्स में 1500 अंकों की तेजी, 78300 के पार पहुंचा

नई दिल्ली,17 अप्रैल। सेंसेक्स आज यानी गुरुवार, 17 अप्रैल...