एक गुमनाम लोगों का विडिओ रीट्वीट कर सांसद महुआ मित्रा ने दिल्ली का सामाजिक ताना बना बिगाड़ने का काम किया है – वीरेन्द्र सचदेवा

Date:

  • सम्भवतः सांसद का मकसद बंगाल में चल रहे उनकी पार्टी के आंतरिक विवाद से ध्यान भटकाना हो
  • सी.आर. पार्क एक सामाजिक सौहार्द भरा क्षेत्र है जहां होने वाली दुर्गा पूजा में दिल्ली ही नही आसपास के शहरों से आये उत्तर भारतीय लोग बंगाल की सभ्यता का आनंद लेते हैं – शिखा रॉय

नई दिल्ली 9 अप्रैल 25। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज एक पत्रकार सम्मेलन में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मित्रा द्वारा एक अनजान लोगों की बनाई विडिओ रील सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करने की कड़ी निंदा की है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने ग्रेटर कैलाश विधायक शिखा रॉय एवं भाजपा मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर की उपस्थिती में पत्रकार सम्मेलन में कहा है की सांसद की लापरवाही से की गई सोशल मीडिया एक्स पोस्ट करने के दो मकसद हो सकते हैं, सम्भवतः सांसद महुआ मित्रा का एक मकसद बंगाल में चल रहे उनकी पार्टी के आंतरिक विवाद से ध्यान भटकाना हो या फिर सब जानते हैं की सांसद सुश्री महुआ मित्रा को सस्ती लोकप्रियता एवं खबरों में बने रहने का शौक है और यह उसी क्रम में अपराधिक लापरवाही का परिणाम है।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की सांसद महुआ मित्रा ने लापरवाही से एक गुमनाम संस्था का विडिओ रीपोस्ट कर सांसद महुआ मित्रा ने दिल्ली का सामाजिक ताना बना बिगाड़ने का काम किया है।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि सांसद महुआ मित्रा पूर्व में भी भाजपा के विरूद्ध सुनियोजित झूठा प्रचार करती रही हैं और यह विडिओ रीपोस्ट करना भी उसी खेल का भाग भी हो सकता है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की सी.आर. पार्क से जिन मछली दुकानों को हटाने की बात उक्त विडिओ में करी गई है वह लगभग 6 दशक से डी.डी.ए. द्वारा आवंटित हैं, अधिकांश दुकानदार हिन्दू है, क्षेत्र की सामाजिक गतिविधियों से जुड़ें और मार्किट में सभी स्वच्छता नियमों का पालन करते हैं। क्षेत्र की जनता की मूल आवश्यकता हैं यह मछली की दुकानें और इनमे से कई दुकानदार तो राजनीतिक रूप से भाजपा से जुड़े हुए भी है।

सचदेवा ने कहा है की यदि महुआ मित्रा में एक सांसद के नाते गम्भीरता होती तो वह सोशल मीडिया पर रीपोस्ट कर सनसनी फैलाने की जगह इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से करतीं।

हम दिल्ली पुलिस से मांग करते हैं की ना सिर्फ यह समाज विरोधी विडिओ बनाने वाले युवकों को गिरफ्तार करे बल्कि सुश्री महुआ मित्रा के विडिओ की पुलिस रिपोर्ट ना कर सनसनीखेज रीपोस्ट करने की जांच करें।

विधायक शिखा रॉय ने कहा है की हमारा सी.आर. पार्क एक सामाजिक सौहार्द भरा क्षेत्र है जहां होने वाली दुर्गा पूजा में दिल्ली ही नही आसपास के शहरों से आये उत्तर भारतीय लोग बंगाल की सभ्यता का आनंद लेते हैं।

शिखा रॉय ने कहा की स्थानीय मछली मार्किट पूरी तरह कानून का पालन कर चल रही है और भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता मछली बाजार दुकानदारों के साथ सामाजिक रूप से खड़े हैं उन्हे डराने, धमकाने एवं हटाने को प्रयास सफल नही होने देंगे।

दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने पत्रकार सम्मेलन का संयोजन किया और कहा की दिल्ली में देश के सभी राज्यों के लोग रहते हैं और अपने रीति रिवाज़ सभ्यता का पालन करते हैं और भाजपा सरकार किसी को भी दिल्ली में बसे अन्य राज्यों के लोगों की सभ्यता का अपमान नही करने देगी। सी.आ. पार्क स्थित मछली बाजार के मछली दुकानदार दिल्ली में भी उतनी सुरक्षा से व्यापार करें जितना वह कोलकात्ता में करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सेंसेक्स में 1500 अंकों की तेजी, 78300 के पार पहुंचा

नई दिल्ली,17 अप्रैल। सेंसेक्स आज यानी गुरुवार, 17 अप्रैल...