मुंबई के लिए सूर्या का 100वां मैच, स्पेशल जर्सी मिली

Date:

नई दिल्ली, शुक्रवार को लखनऊ सुपर सुपरजायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन से हरा दिया। इकाना स्टेडियम में LSG ने 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए। जवाब में MI से सूर्यकुमार यादव ने 67 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। मुंबई ने 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए।

सूर्यकुमार को मुंबई के लिए 100वां मैच खेलने पर स्पेशल जर्सी दी गई। कॉर्बिन बॉश ने ऋषभ पंत का डाइविंग कैच लपका। तिलक वर्मा रिटायर आउट हुए। हार्दिक पंड्या IPL में 5 विकेट हॉल वाले पहले कप्तान बने।

सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए 100वां मैच खेला। इस उपलब्धि पर उन्हें स्पेशल जर्सी दी गई। इस जर्सी पर पीछे की ओर 100 नंबर लिखा है। सूर्या ने MI के लिए अब तक 100 मैचों में 3158 रन बनाए हैं।

पहले ओवर की चौथी बॉल पर मिचेल मार्श को जीवनदान मिला। ट्रेंट बोल्ट ने सामने की तरफ फुल लेंथ बॉल फेंकी। मार्श ने ड्राइव किया और बैट का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल विकेटकीपर रायन रिकेल्टन के हाथ में पहुंची, लेकिन उन्होंने और न ही टीम के दूसरे प्लेयर्स ने अपील की और मार्श को 4 रन पर जीवनदान मिला।

11वें ओवर में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत आउट हुए। हार्दिक पंड्या ने ओवर की चौथी बॉल शॉर्ट ऑफ लेंथ के फेंकी। ऋषभ ने लेग साइड पर शॉट खेला। बॉल, बैट का बाहरी किनारा लेकर मिड ऑफ पर कॉर्बिन बॉश के पास पहुंची। यहां उन्होंने सामने की तरफ भागकर डाइव लगाई और कैच पकड़ लिया।

16वें ओवर में आकाशदीप से तिलक वर्मा का कैच छूट गया। रवि बिश्नोई के ओवर की दूसरी बॉल पर तिलक ने बड़ा शॉट खेला। बॉल कवर दिशा में खड़े आकाशदीप के पास गई। उन्होंने सामने की तरफ दौड़कर डाइव लगाई, लेकिन बॉल उनके हाथ से लगकर ग्राउंड पर गिर गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related