नई दिल्ली,। 5 अप्रैल, 2025। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता हुए सम्मान समारोह में शामिल, बोले “अध्यक्ष की कुर्सी बड़ी है, जिम्मेदारी भी बड़ी है”
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “अध्यक्ष की कुर्सी बड़ी है, इसलिए जिम्मेदारी भी बड़ी है। मेरी कोशिश रहती है कि दिल्ली की 2 करोड़ जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का काम दिल्ली विधानसभा करे।”
उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली विधानसभा का सदन, दिल्ली की जनता ने अपने लिए चुनकर भेजा है। दिल्ली के कोने-कोने से जो 70 विधायक चुनकर आए हैं, हमारा काम है कि विधानसभा में जनता की समस्याओं पर चर्चा हो, विचार-विमर्श हो और उनके समाधान निकाले जाएं।”
विजेन्द्र गुप्ता ने यह भी बताया, “मेरा एक ही प्रयास रहता है कि सदन व्यवस्थित रूप से चले। सदन में विचार-विमर्श हो। पिछली बैठक में 28 घंटे की बहस हुई, जिसमें जनता की कई समस्याओं के समाधान निकले। यही समाधान हमें जनता तक पहुंचाना है।”
यह संबोधन विजेंद्र गुप्ता ने रोहिणी, सेक्टर-9 स्थित विनोबा कुंज अपार्टमेंट्स के निवासियों द्वारा आयोजित भव्य सम्मान समारोह में दिया। इस समारोह में सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निवासियों ने श्री गुप्ता का पारंपरिक विधि-विधान से स्वागत किया और उन्हें उनके निर्वाचन क्षेत्र में सेवाओं की सराहना स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया।
श्विधानसभा अध्यक्ष ने कहा “मैं इस आत्मीय स्वागत और विनोबा कुंज अपार्टमेंट्स के निवासियों द्वारा दिए गए अपार समर्थन का अत्यंत आभारी हूँ। श्री गुप्ता भाषण देते समय भावुक हो गए उन्होंने कहा विनोबा कुंज मैं कई सालों से रह रहा हू, यह मेरा परिवार है।मेरे बच्चे यहां बड़े हुए।
उन्होंने निवासियों के अटूट विश्वास के प्रति आभार व्यक्त किया और अपनी नई जिम्मेदारी में ईमानदारी और समर्पण के साथ जनता की सेवा करने के संकल्प को दोहराया।