100 दिन के भीतर दिल्ली विधानसभा होगी सौर ऊर्जा से संचालित
नई दिल्ली । 3 अप्रैल 25 । विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि अगले सौ दिन में विधानसभा को पूर्णतः सौर ऊर्जा संचालित बनाएंगे। अभी दिल्ली विधानसभा का बिजली बिल लगभग 15 लाख रुपए प्रति माह आता है, सौर ऊर्जा का उपयोग करने से हम इस बिल की बचत कर सकेंगे।
विपक्ष के विघ्नों के बावजूद विधानसभा की कार्रवाई पूरी की गई
उन्होंने कहा कि सदन ने 01 अप्रैल 2025 को दिल्ली के कुछ हिंस्सों में लगातार बिजली कटौती के संबंध में ध्यानाकर्षण के नोटिस पर विचार किया गया। विपक्ष के सदस्य कुलदीप कुमार ने इस संबंध में नोटिस दिया था लेकिन जब इस विषय पर सदन में विचार किया गया, उस समय कुलदीप कुमार सदन में मौजूद ही नहीं थे। इसके अलावा विपक्ष के अन्य सदस्य भी सदन से नदारद थे। इसके बावजूद, इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि जनता के सामने इस संबंध में सही तस्वीर पेश की जानी चाहिए, मैंने सदन में ध्यानाकर्षण को विचार के लिए लिया। कुल 08 सदस्यों ने 58 मिनट तक अपने विचार व्यक्त किए और दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री आशीष सूद ने अपना विस्तृत वक्तव्य दिया।
दिल्ली विधानसभा को स्मारक का रूप देने की पहल
विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विधानसभा परिसर में पहली संसद की बैठकें हुईं थीं, यहीं देश के सेनानियों ने स्वतंत्रता के लिए हंसते हंसते अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से दिल्ली विधानसभा को स्मारक के रूप में विकसित करने की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि विधानसभा में मीडिया डेस्क तैयार की जाएगी। मीडिया डेस्क में इंटरनेट और प्रिंटिंग सुविधा वाले 25 कंप्यूटर लगाए जाएंगे। प्रेस कक्ष को आधुनिक बनाया जाएगा ताकि समाचारों का तेजी से प्रसार हो सके और जनता तक समाचार सुगमता से पहुंच सकें।