नई दिल्ली,18वें सीजन में घरेलू मैदान पर पहली बार खेलने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को RCB को पहले बैटिंग करने उतरना पड़ा। टीम ने 40 गेंद के अंदर 4 विकेट गंवा दिए, यहां से स्कोर 200 के करीब नहीं जा सका।
बेंगलुरु ने 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। गुजरात ने 17.5 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। साई सुदर्शन ने 49 और जोस बटलर ने 73 रन बनाए। मोहम्मद सिराज को 3 विकेट मिले। RCB से लियम लिविंगस्टन ने 54 रन बनाए।
खराब शुरुआत ने बढ़ाई मुश्किलें
मैच की शुरुआत से ही RCB के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए, और मध्यक्रम पर अतिरिक्त दबाव आ गया। तेज गेंदबाजों के खिलाफ RCB के बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे, जिससे टीम शुरुआती छह ओवरों में ही बैकफुट पर चली गई।
हालांकि मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने संभलकर खेलने की कोशिश की, लेकिन तेज रन बनाने में नाकाम रहे। लक्ष्य तक पहुंचने के लिए बड़े शॉट्स की जरूरत थी, लेकिन विकेट गंवाने के डर से बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए।
गेंदबाजों की मेहनत गई बेकार
RCB के गेंदबाजों ने अच्छी कोशिश की, लेकिन बल्लेबाजों की नाकामी के चलते वह टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने विपक्षी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर पर रोकने का पूरा प्रयास किया, लेकिन कमजोर बल्लेबाजी के कारण उनकी मेहनत बेकार चली गई।
क्या आगे बदलाव करेगी RCB?
लगातार हार से RCB की प्लेऑफ की राह मुश्किल होती जा रही है। अब सवाल उठता है कि क्या टीम मैनेजमेंट बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करेगा या नए खिलाड़ियों को मौका देगा। आने वाले मैचों में RCB को अपनी पावरप्ले बल्लेबाजी में सुधार करना होगा, वरना उनका आगे बढ़ना मुश्किल हो सकता है।