रेखा गुप्ता और कपिल मिश्रा ने हौजखास स्थित जगन्नाथ मंदिर में की पूजा- अर्चना

Date:

“अब हर साल हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा ओडिशा दिवस”

  • ओडिशा समाज का दिल्ली के विकास में अहम योगदान, दिल्ली सरकार के कैलेंडर का हिस्सा अब ओडिशा दिवस-कपिल मिश्रा

नई दिल्ली;1 अप्रैल, 2025 । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और कपिल मिश्रा ने ओडिशा राज्य की स्थापना दिवस के मौके पर हौजखास स्थित जगन्नाथ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली की खुशहाली, विकास और जनता की समृद्धि के लिए भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद मांगा।

मंदिर दर्शन के बाद आयोजित अभिनंन्दन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस अवसर पर कहा, “मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है कि एक हफ्ते के भीतर ही मुझे जगन्नाथ पुरी जी धाम और आज हौजखास में जगन्नाथ मंदिर आकर दर्शन करने का सौभाग्य मिला है. ओडिशा की संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है. ओडिशा समाज ने दिल्ली के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और हम उनकी मेहनत, लगन और सांस्कृतिक विरासत को हृदय से नमन करते हैं. भगवान जगन्नाथ की कृपा से दिल्ली माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ती जा रही है. हमारी सरकार ने हर साल ओडिशा पर्व को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है.”

वहीं दिल्ली के कला एवं संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि, “ओडिशा दिवस अब दिल्ली सरकार के कैलेंडर का हिस्सा है और हर साल सरकार इसे धूमधाम से मनाएंगी. दिल्ली के विकास में ओडिशा राज्य के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. यहां रहने वाले ओडिशा समाज के लोगों ने व्यापार, शिक्षा, प्रशासन और अन्य क्षेत्रों में अहम योगदान दिया है.”

इस अभिनंदन अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा, नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज और मालवीय नगर के विधायक सतीश उपाध्याय के साथ ही बड़ी संख्या में ओडिशा समाज से जुड़े लोग भी मौजूद रहे.

ओडिशा राज्य कला एवं संस्कृति तथा वास्तुकला की दृष्टि से काफी समृद्ध राज्य है. यहाँ का ओडिसी नृत्य विश्वविख्यात है. यहाँ के उत्कृष्ट हस्तशिल्प, लकड़ी एवं पत्थर की नक्काशी के कार्य तथा मनमोहक पर्यटन स्थल दर्शनीय हैं. कोणार्क का सूर्य मन्दिर, भुवनेश्वर का लिंगराज मन्दिर, पुरी का जगन्नाथ मन्दिर लोगों के लिए महत्वपूर्ण आस्था का केन्द्र हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में आज,...

पावरप्ले में खराब बैटिंग के कारण हारी RCB

नई दिल्ली,18वें सीजन में घरेलू मैदान पर पहली बार...

अंगदान करने वाले सरकारी कर्मचारियों को 42 दिन की विशेष छुट्टी

नई दिल्ली,2 अप्रैल। केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के...