विपक्ष के गायब रहने पर मंत्री सिरसा ने कसा तंज
नई दिल्ली । 1 अप्रैल 25 । दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में प्रदूषण पर CAG (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) रिपोर्ट पेश की। इस ऑडिट रिपोर्ट में अपर्याप्त वायु गुणवत्ता निगरानी, बेंजीन का स्तर तय सीमा से ज्यादा होना, सार्वजनिक परिवहन की कमी और अप्रभावी उत्सर्जन जांच के बारे में पता चला है। इसके साथ ही पीयूसीसी जारी करने में अनियमितता, पुराने वाहन फिटनेस परीक्षण और अनधिकृत वाहन पंजीकरण का भी खुलासा हुआ है। दिल्ली की बीजेपी सरकार दिल्ली में आबकारी नीति से संबंधित कैग रिपोर्ट, स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित कैग रिपोर्ट और दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) से संबंधित रिपोर्ट सहित अब तक पांच CAG रिपोर्ट पेश कर चुकी है ।
रिपोर्ट पर चर्चा की शुरुआत दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने की। इस दौरान विपक्ष के गायब रहने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ‘विपक्ष इसलिए ही सदन में नहीं है, क्योंकि विपक्ष को केजरीवाल जी का फोन आ जाता है, कि वो मेरे कच्चे चिट्ठे खोल रहे हैं और तुम सामने बैठकर सुन रहे हो।’
मंत्री मंजिन्दर सिंह सिरसा ने आगे कहा, ‘केजरीवाल जी इतने डिप्रेशन में आ गए हैं कि कभी उनको पंजाब में ले जाया जाता है और बड़ी-बड़ी गाड़ी में बैठाकर आगे पीछे पुलिस की गाड़ियां चलाई जाती हैं, ताकि उन्हें लगे कि वह सत्ता में हैं। जैसे स्कूल का बच्चा जब रोता था तो उसके लिए खिलौना लाते थे, आज केजरीवाल जी को पंजाब सरकार के हेलिकॉप्टर में बैठाकर लेकर गए हैं। वह सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। आज उनको डिप्रेशन से बाहर निकालने के लिए पंजाब की जनता के करोड़ों रुपए बर्बाद किए जा रहे हैं।’
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 31 मार्च 2021 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार से संबंधित भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के दिल्ली में वाहन वायु प्रदूषण रोकथाम और शमन पर निष्पादन लेखा परीक्षा प्रतिवेदन की प्रतियां सदन पटल पर प्रस्तुत कीं। इसके बाद सदन की कार्यवाही साढ़े तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
इससे पहले रेखा गुप्ता सरकार दिल्ली में आबकारी नीति से संबंधित कैग रिपोर्ट, स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित कैग रिपोर्ट और दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) से संबंधित रिपोर्ट सहित अब तक पांच CAG रिपोर्ट सदन के पटल पर रख चुकी है।
बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से वायदा किया था कि विधानसभा के पहले सत्र मे ही सब पेंडिंग कैग रिपोर्ट्स को पटल पर रखा जायेगा I
इस तरह मंगलवार को पेश हुई रिपोर्ट छठी रिपोर्ट है I जिसे दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने सदन के पटल पर रखा।