- झूठी बयानबाजी करके आम आदमी पार्टी राजनीति करना चाहती हैं
- बिजली से संबंधित समस्याओं के लिए उर्जा मंत्री के कमरे में बनेगा 24 घंटे का कंट्रोल रूम
- पिछले 10 सालों में दो लाख 72 हजार 137 बार हर साल बिजली बंद की गई I
नई दिल्ली। 1 अप्रैल 25 । दिल्ली के उर्जा मंत्री आशीष सूद ने पावर कट को लेकर विपक्ष के ध्यानआकर्षण प्रस्ताव पर सदन में खड़े होकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी मार्लिना, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पूरे विपक्ष को करारा जवाब दिया। सूद के जवाब देते समय विपक्ष के सभी नेता सदन से गायब थे।
अध्यक्ष महोदय ने कहा कि इन खाली कुर्सियों की फोटो मीडिया में दी जाय ताकि लोगों को पता चल सके कि विपक्ष सत्यता को स्वीकार नहीं कर पा रहा है।
उर्जा मंत्री ने कहा कि दिल्ली की शांति व्यवस्था को भग करने के लिए आतिशी मार्लिना ने फेक अकाउंट के माध्यम से बिजली कट का जो षडयंत्र रचा है वह जनता को बरगलाने वाला है। और दिल्ली का माहौल बिगाड़ने का प्रयास है। फेक डाटा और फेक नैरेटिव का सहारा लेकर दिल्ली में विपक्ष के नेता, आतिशी मार्लिना और अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता में झूठ फैला रहे हैं। एवं अशांति का वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के झूठे अकाउंट का सहारा लेकर जिनमें कुछ अकाउंट होल्डर के मात्र चार-पांच फॉलोवर ही हैं। ऐसे अकाउंट को अरविंद केजरीवाल और आतिशी ट्वीट कर रही हैं कि दिल्ली में बिजली पहले नहीं जाती थी। अब घंटों जा रही है। जबकि पिछली सरकार में एक साल में एक घंटे से ज्यादा बिजली 21597 बार बिजली गुल हुई।
मंत्री महोदय ने यह भी बतायाकि आतिशी मार्लिना सुबह से कई वीडियो डाल चुकी हैं कि उनके घर की भी कई बार बिजली जा चुकी है। यदि उनके शासनकाल में बिजली नहीं जाती थी तो शीशमहल में 200 किलोवॉट का जेनरेटर क्यों लगाया गया। आतिशी मार्लिना के मकान नंबर एबी-17 में एक बड़ा डीजी सेट क्यों लगाया गया था। अगर 24 घंटे निर्वाध बिजली देने में वो लोग सफल थे तो ऐसा क्यों किया गया। पूर्व स्पीकर के घर में डीजी सेट और जेनरेटर दोनों लगे हुए थे। और कुछ मंत्रियों के घर में भी डीजी सेट और जेनरेटर दोनों लगे हुए थे।
सूद ने जवाब देते हुए कहा कि किसी भी बिजली के सिस्टम में सुधार करने के लिए कुछ वक्त लग जाता है। हमने भी आने वाली गर्मी को देखते हुए ट्रांसफार्मरों का तेल बदलने के लिए, नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए, तारों के ज्वाइंट को ठीक करने के लिए, ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए बिजली की कटौती कर रहे हैं। वे लोग इसलिए शोर मचा रहे हैं कि सरकार विपक्ष के दबाव में आकर बिजली में हो रही सुधार और कटौती को रोके। और इसलिए गर्मी की जो तैयारियां करनी हैं वह हम नहीं कर पाएं।
मगर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली यह सरकार सारे आरोप अपने ऊपर झेलेगी। तमाम दुषप्रचारों को झेलेगी। ये उनसे लड़ेगी ये 40 दिन पुरानी यह सरकार दोषारोपण नहीं करके दिल्ली की जनता को आने वाली गर्मियों में निर्वाध रूप से बिजली देगी। हम झूठ फैलाकर फेक अकाउंट के माध्यम से, फेक डाटा के माध्यम से और झूठे प्रचार के माध्यम से जनता को डराकर, दंगे कराने की किसी भी प्रयास की हम निंदा करते हैं। हम इसपर कानूनी कार्रवाई करेंगे और बीएनएस की धारा के अंतगर्त कार्रवाई भी की जाएगी। चाहे वो कानूनी कार्रवाई कितने भी बड़े नेता हो, पूर्व मुख्यमंत्री हो, पूर्व मंत्री हो, जो कानून को हाथ में लेगा बीएनएस की धारा के तहत उसपर कार्रवाई करने के तरीकों को ढूंढ़ा जाएगा। और कार्रवाई जरूर की जाएगी।
मंत्री महोदय ने यह भी कहा कि मैं दिल्ली की जनता को जिम्मेदारी के साथ बताना चाहता हूं कि पिछले 10 सालों में दो लाख 72 हजार 137 बार हर साल बिजली बंद की गई। इस आंकड़ों के आधार पर औसतन प्रतिदिन 75 बार बिजली कट की गई है।
नेता विपक्ष ने कल दिल्ली में दुषप्रचार फैलाने के लिए एक ट्वीट किया कि मेरे घर में बत्ती चली गई है। आतिशी मार्लिना ने सदन में एक अतारांकित प्रश्न पूछा था। जिसका जवाब हमने उन्हें 24 मार्च को दिया था। उन्होंने पूछा था कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार बनने के बाद 9 फरवरी 2025 से 16 मार्च 2025 तक कितनी बार बिजली गई। हमने उनको लिखित में जवाब दिया कि 2092 बार बिजली गई। हमने उनको यह भी लिखकर बताया था कि इसी काल खंड में उनके समय में बिजली 3881 बार बिजली गई थी। वह इस सत्य को पचा नहीं पा रहे हैं। इसलिए विपक्ष सदन से भाग गया और सिर्फ खाली कुर्सियां ही रह गई।
उन्होंने कहा कि जब मंत्री सदन में ध्यानआकर्षण प्रस्ताव का जवाब दे रहे है और विपक्ष सदन छोड़कर चला गया। यह सरासर सदन की अवहेलना है और माननीय सदस्यों की अवमानना भी है। इसपर अध्यक्ष महोदय ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
उन्होंने बताया कि आतिशी मार्लिना के घर में दो फीडरों से बिजली की सप्लाई होती है। फिर भी उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मेरे घर में बिजली चली गई। आतिशी के घर में यह बिजली पहली बार नहीं गई थी। आंकड़े बताते हैं कि पिछले 6 महीने में 11 मई 2024 को 57 मिनट 48 सेकंड बिजली गई थी। 3 मई 2024 को 29 मिनट 56 सेकंड, 30 मई 2024 को 29 मिनट 50 सेकंड, 18 जून 2024 को 23 मिनट 51 सेकंड, 19 जुलाई 2024 को 22 मिनट 20 सेकंड बिजली गई।
उन्होंने यह भी कहा कि आतिशी मार्लिना को राजनीतिक फायदा नहीं उठाना चाहिए। दिल्ली की जनता को हम सबको मिलकर निर्बाध बिजली देनी हैं। हम सबको इसके लिए सामुहिक प्रयास करने होंगे। उसके अंतर्गत इलेक्ट्रिसिटी राइट ऑफ कंज्यूमर एक्ट 2020 के अंतर्गत बिजली कंपनियों को निर्देश दिए गए हैं कि आपको 24 घंटे बिजली देनी है। अगर आप नहीं देंगे तो ऑटोमैटिक कंज्यूमर को 10 रुपए किलोवॉट प्रतिघंटा के हिसाब से कंपनियों ग्राहक को जुर्माना देना होता है। इस स्कीम को आम आदमी पार्टी की सरकार ने जान बुझकर रोका। दिसंबर 2020 से ये फाइल कई बार आती जाती रही। फिर 2023 में आतिशि मार्लिना की टेबल पर क्यों पड़ी थी। क्या लालच था बताया जाय। बिजली कंपनियों से उनका क्या लेन देन हुआ। हम सारी कानूनी पहलुओं की जांच करेंगे।
मंत्री महोदय ने यह भी कहा कि 2023 से फाइल अपनी टेबल पर रखी रहीं। और आज विपक्ष ध्यानआर्कषण प्रस्ताव देकर सदन से भाग गया। उन्होंने कहा कि जहां बिजली की मरम्मत करेंगे वहां बिजली जाएगी। हम इनके दबाव में आकर क्या बिजली सिस्टम को मेंटेंन न करें। जरूर करेंगे। यह सरकार दबाव में काम नहीं करेगी। हम ईमानदारी से काम कर रहे हैं। हमारी 40 दिन पुरानी सरकार सिस्टम की खामियों को दुरुस्त करने में अपना पूरा जोर लगा रही है। हमारी सरकार दबाव में काम नहीं करेगी। यह सरकार हर चीज जनता के सामने लेकर आएगी। जनता को राहत देने के लिए , बिजली व्यवस्था में सुधार लाएगी। हमें जो व्यवस्था मिली है हम उसी को चाक-चौबंद करके दिल्ली की जनता को औक बेहतर बिजली देने का प्रयास कर रहे हैं
ये वो लोग हैं जो तारों को जोड़ते हुए आएं हैं. ये कहते थे बिजली कंपनिया भ्रष्ट हैं। तीन बार सरकार बन गई, लेकिन किसी भी बिजली कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मैं इस आरोप का पुरजोर तरीके से खंडन करता हूं। पूरी जिम्मेदारी के साथ मैं इस आरोप की निंदा करता हूं। मैं आपके माध्यम से दिल्ली की जनता को बताना चाहता हूं कि दिल्ली में बिजली का कोई संकट नहीं है।
पप्पन कला का ग्रिड और बदरपुर का ग्रिड अगर केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल जी ने नहीं बनाया होता तो आज दिल्ली का बिजली सिस्टम खत्म हो गया होता। बिजली में सुधार के लिए आरके पुरम से हमने 107 मेगावॉट का ट्रांसफार्मर उठाकर वजीराबाद ले जा रहे हैं और आरके पुरम से ही हम 100 मेगावॉट उठाकर आईपी एक्टेंशन ले जा रहे हैं। वजीरावाद से 100 मेगावॉट उठाकर पप्पन कला ले जा रहे हैं। गाजीपुर से 100 मेगावॉट उठाकर पप्पन कला -2 ले जा रहे हैं। ये सारे काम हम 15 मई तक पूरा कर देंगे। इसके अलावा मुंडका में ही 20 मेगावॉट बिजली को स्टोर करने का ट्रायल चल रहा है। दिल्ली की जनता को 10 -12 अप्रैल को ट्रायल करके दिखा दें I