लोन अस्वीकृति से नाराज होकर बैंक से 17 किलो सोना लूटा: ‘मनी हीस्ट’ से प्रेरित अपराध का पर्दाफाश

Date:

नई दिल्ली,2 अप्रैल। कर्नाटक के दावणगेरे जिले के एक शख्स ने लोन नहीं मिलने पर बैंक से 17 किलो सोना लूट लिया। पुलिस ने बताया- चोरी का मुख्य आरोपी विजयकुमार (30 साल) आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उसने अगस्त 2023 में SBI बैंक में 15 लाख रुपए के लोन के लिए अप्लाई किया था, लेकिन उसका एप्लिकेशन रिजेक्ट हो गया। इससे नाराज होकर उसने बैंक से 13 करोड़ रुपए का सोना लूटा।

पुलिस ने कहा- आरोपी विजयकुमार को स्पैनिश क्राइम ड्रामा सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ से चोरी का आइडिया आया। इसके बाद उनके यूट्यूब वीडियो देखकर 6-9 महीने में बैंक लूट की प्लानिंग की। बैंक लूटने में उसने भाई अजयकुमार, बहनोई परमआनंद और तीन अन्य साथी अभिषेक, चंद्रु और मंजूनाथ की भी मदद ली। पुलिस ने फिलहाल सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बैंक चोरी का बनाया सटीक प्लान, कई बार प्रैक्टिस की पुलिस ने बताया कि आरोपी विजयकुमार ने बैंक लूटने से पहले अपने 5 साथियों के साथ मिलकर कई महीने प्लानिंग की। विजयकुमार और चंद्रू ने कई बार बैंक की रेकी की। उन्होंने रात को सुनसान खेतों से बैंक तक जाने की मॉक ड्रिल की ताकि पुलिस और आम लोगों की मूवमेंट का अंदाजा ना हो सके।

इसके बाद गैंग ने खिड़की से बैंक में एंट्री ली। साइलेंट हाइड्रोलिक आयरन कटर और गैस-कटिंग टूल्स का इस्तेमाल करके बैंक के लॉकर तोड़े। किसी ने भी फोन का इस्तेमाल नहीं किया। CCTV का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) भी साथ ले गए। जिससे पुलिस के लिए कोई सुराग नहीं बचा।

विजयकुमार ने सिक्योरिटी बैरियर काटने के लिए इस्तेमाल किए गए ऑक्सीजन सिलेंडर के सीरियल नंबर भी मिटा दिए। गैंग ने मिर्च पाउडर स्ट्रॉन्ग रूम और मैनेजर के केबिन समेत पूरे बैंक में फैला दिया ताकि पुलिस के लिए जांच करना मुश्किल हो जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अमेरिका ने भारत पर 26% टैरिफ लगाया: व्यापार संबंधों पर संभावित प्रभाव

वाशिंगटन ,3 अप्रैल। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार देर...

पुलिस अफसर से प्रधानमंत्री तक का सफर: एक प्रेरणादायक कहानी

थाईलैंड ,3 अप्रैल। साल 2004 की बात है। थाईलैंड...

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला मई में करेंगे अंतरिक्ष की यात्रा

नई दिल्ली,3 अप्रैल। इंडियन एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला एक्सिओम मिशन...

पश्चिम बंगाल में 25,753 शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक बरकरार

कोलकाता ,3 अप्रैल। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के स्कूल...