पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड में आठ साल बाद वापसी कर रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर आज (1 अप्रैल) रिलीज हुआ है, जिसे लेकर फैंस के बीच उत्साह का माहौल है। हालांकि, जैसे ही फिल्म के रिलीज होने की जानकारी सामने आई, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है और फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज न करने की धमकी दी है।
MNS का विरोध: ‘अबीर गुलाल’ को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं करने की धमकी
MNS के प्रवक्ता अमेय खोपकर ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा, ‘हमें आज ही इस फिल्म के रिलीज की जानकारी मिली, जब फिल्म के मेकर्स ने इसका ऐलान किया। लेकिन हम साफ तौर पर यह कह रहे हैं कि हम इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्टर की मौजूदगी है। हम किसी भी हाल में ऐसी फिल्मों को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे। हम इस फिल्म से जुड़ी और भी जानकारी जुटा रहे हैं और फिर इस पर अपना पूरा बयान सामने रखेंगे।’
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने फवाद खान की फिल्म के बारे में कहा, ‘भारत में पाकिस्तान से बड़े पैमाने पर नफरत है। जब पाकिस्तान से कोई फिल्म रिलीज होती है, तो भारतीय लोग उसे देखना पसंद नहीं करते। एक-आध फिल्म को एक मिनट के लिए देखने की बात अलग है, लेकिन पाकिस्तान के आर्टिस्ट की फिल्में भारतीय ऑडियंस में ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पातीं। इसीलिए पाकिस्तान के स्टार्स कभी भी भारत में सफल नहीं हो पाए।
मैं तो पाकिस्तानियों को यह सलाह दूंगा कि हिंदुस्तान के मार्केट को एक्सप्लोर करने से बेहतर है कि वे अपने ही देश में काम करें।