नई दिल्ली, राजस्थान रॉयल्स (RR) ने IPL-18 के 11वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 रन से हरा दिया। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में RR के नीतीश राणा के 81 रन की बदौलत CSK को 183 रन का टारगेट दिया।
रविवार को वनिंदू हसरंगा ने 4 विकेट लिए, जिससे चेन्नई 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी। टीम से कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने फिफ्टी लगाई।
मैच में शानदार लम्हे देखने को मिले। एम एस धोनी को IPL-18 का मोमेंटो दिया गया। उनकी स्टंपिंग से नीतीश राणा आउट हुए। विजयशंकर ने हसरंगा का डाइविंग कैच पकड़ा। गायकवाड़ ने शिमरोन हेटमायर की शू लेस बांधी। लाइट शो में सैमसन और शेन वॉर्न की जर्सी दिखी। रियान ने एक हाथ से डाइविंग कैच लपका।
धोनी की बिजली जैसी स्टंपिंग
मैच के दौरान जब राणा क्रीज पर जमने की कोशिश कर रहे थे, तभी स्पिनर की गेंद पर उन्होंने हल्की सी चूक कर दी। धोनी, जो हमेशा की तरह तैयार थे, उन्होंने पलक झपकते ही गिल्लियां उड़ा दीं। रिप्ले में देखा गया कि गेंद धोनी के दस्तानों में पहुंचने के महज़ 0.1 सेकंड के भीतर ही स्टंप्स बिखर चुके थे।
धोनी की इस लाजवाब स्टंपिंग के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ‘स्टंपिंग किंग’ कहना शुरू कर दिया। क्रिकेट विशेषज्ञों ने भी उनकी इस फुर्ती और सटीकता की जमकर तारीफ की।
धोनी का विकेटकीपिंग कौशल हमेशा से असाधारण रहा है। उनकी गजब की फुर्ती और हाथों की तेजी उन्हें सबसे अलग बनाती है। उन्होंने कई बार इस तरह की अविश्वसनीय स्टंपिंग करके अपनी टीम को महत्वपूर्ण विकेट दिलाए हैं।